November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

मुरैनाः श्रीमती रेखा शिवहरे की चलित उठावनी 12 जून को दोपहर 3 बजे से

———-परिवार की ओर से शोक संदेश—————-
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी परम श्रद्धेय श्रीमती रेखा शिवहरे का आकस्मिक निधन शुक्रवार दिनांक 11.06.2021 को हो गया है। उनकी चलित उठावनी शनिवार दिनांक 12 जून, 2021 को ‘मिलन पैलेस, दत्तपुरा, मुरैना’ पर दोपहर 3 से अपराह्न 5 बजे तक होगी।
अनुरोधः कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुए आप अपनी श्रद्धांजलि एवं शोक संवेदनाएं मोबाइल नंबर 9425418104 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रेषित कर सकते हैं। चलित उठावनी एवं श्रद्धांजलि सभा में मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शामिल होने का कष्ट करें। 
शोकाकुलः-
ओमप्रकाश शिवहरे, चंद्रप्रकाश शिवहरे ‘प्रधान संपादक, दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ (चचिया ससुर)
रमेशचंद्र शिवहरे, जगदीश, हरीओम, जमुनाप्रसाद शिवहरे (जेठ)
राकेश शिवहरे ‘न्यायिक सदस्य, जिला किशोर न्यायालय मुरैना एवं वरिष्ठ पत्रकार’ (पति)
मनोज कुंजी, मनीष, विष्णु, विनोद, विपिन, गौरव, ऋषि (भतीजे)
अनमोल ‘शुभम’ (पुत्र) एवं समस्त शिवहरे परिवार
निवासः पंचम वाली गली, भरोषी की धर्मशाला, दत्तपुरा, मुरैना।
संपर्कः- 9425418104
————————————————————–

 

मुरैना। 
मुरैना , भोपाल और जयपुर से प्रकाशित प्रतिष्ठित दैनिक ‘हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ के सहायक संपादक और  ‘जिला बाल न्यायालय’ के न्यायिक सदस्य  श्री राकेश शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा शिवहरे का निधन हो गया है। वह लगभग 40 वर्ष की थीं। बीते अप्रैल माह में वह कोरोना से संक्रमित हुईं थीं, और हफ्तेभर में संक्रमण से मुक्त होने के बाद से स्वास्थ्य लाभ ले रही थीं। उनका स्वास्थ्य निरंतर बेहतरी पर थी लेकिन, बीती शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें ग्वालियर स्थित परिवार हॉस्पिटल ले गए, जहां शुक्रवार दिनांक 11.06.2021 को तड़के करीब तीन बजे उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे पुत्र अनमोल को बिलखता छोड़ गई हैं।  समाचार लिखे जाने तक उनके पार्थिव शरीर को मुरैना लाया जा रहा है। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार सुबह 9 बजे मुरैना में ‘दत्तपुरा, भरोसी धर्मशाला के पास’ स्थित उनके निवास से बलोखड़ मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि स्व. श्री शिवनारायण शिवहरे के पुत्र श्री राकेश शिवहरे  ‘हिंदुस्तान समाचार’ के प्रधान संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे के भतीजे हैं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video