शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं आबकारी ठेकेदार श्री सतीशचंद शिवहरे की माताजी स्व. श्रीमती कपूरी देवी की पहली पुण्यतिथि मंगलवार को अनोखे तरीके से मनाई गई। परिवार के सदस्यों ने कैलाश मंदिर के निकट रामलाल वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को कंबल वितरित किए, साथ ही भोजन के पैकेट भी दिए।

मां की सेवा हम भारतीयों का संस्कार है। मां के प्रति इस शिवहरे परिवार की श्रद्धा उन बच्चों के लिए एक सबक हैं, जिनके माता-पिता आज वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं। अलग-अलग कारणों से अपने परिवार से दूर इस वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों के मायूस चेहरे कंबल पाकर खिल उठे। इसलिए नहीं कि नया कंबल मिला है, बल्कि शायद इसलिए, कि कंबल में बच्चों के प्यार की गर्माहट महसूस हुई उन्हें।
सुगम शिवहरे ‘लल्लू’ ने बताया कि आश्रम में रह रहे 101 बुजुर्गों और महिलाओं को कंबल प्रदान किए गए। जबकि बच्चों समेत सभी आय़ु वर्ग के लोगों को भोजन के 280 पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान स्व. श्रीमती कपूरी देवी के पुत्र श्री धर्मेंद्र शिवहरे ‘धरमू’, और पौत्रगण आकाश शिवहरे, सावन शिवहरे, सुंदरम शिवहरे, सत्यम शिवहरे आदि उपस्थित रहे।









Leave feedback about this