जौरा (मुरैना)।
मुरैना के जौरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शिवहरे की माताजी श्रीमती कटोरी देवी शिवहरे (धर्मपत्नी स्व. श्री जुंगीलाल शिवहरे) ब्रह्मलीन हो गई हैं। वह 85 वर्ष की थीं और कई दिनों से बीमार चल रही हैं। बीती 6 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। उनकी उठावनी सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3 से 4 बजे शिवहरे धर्मशाला, मई रोड, जौरा पर होगी।
शोकाकुलः-
अशोक शिवहरे-ऊषा, लक्ष्मण शिवहरे-हीरा, रमेश शिवहरे ‘पप्पू’-पूनम (पुत्र-पुत्रवधु)
गीता शिवहरे (पुत्री), गुड्डी-राजू पवैया, वंदना-विनोद शिवहरे, शिवानी-अनिल (पुत्री-दामाद)
भगवती प्रसाद, ओमप्रकाश, राधेश्याम (भतीजे)
जगदीश, धीरज, कमल, राहुल, कन्हैया, राम (पौत्रगण)
एवं समस्त शिवहरे परिवार।
निवासः-मई रोड, जौरा, जिला-मुरैना।
संपर्कः- 9826263778. 9425456339
फर्मः- शिवहरे स्टील फर्नीचर, जौरा।
समाचार
जौरा (मुरैना) के पूर्व नपा अध्यक्ष लक्ष्मण शिवहरे की माताजी का निधन; उठावनी 9 अक्टूबर को शिवहरे धर्मशाला में
- by admin
- October 8, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago


Leave feedback about this