आगरा।
मां ही हमेशा क्यूं अच्छी होती हैं, सास क्यों नहीं? बेटी क्यूं अच्छी होती है, बहू क्यों नहीं? सास-बहू रिश्ते में यह दोतरफा शिकायत आम है। शिवहरे समाज महिला समिति ने उम्रदराज महिला सदस्यों का सम्मान उनकी बेटियों और बहुओं से कराकर इस समस्या के खुशनुमा समाधान की मिसाल प्रस्तुत की।
दरअसल शिवहरे समाज महिला समिति ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में बीते रविवार को मातृ-शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया। आवास विकास कालोनी स्थित फकीरा रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम की परिकल्पना एवं रूपरेखा समिति की सदस्य सपना शिवहरे एवं शैली ने निर्धारित की। इसके अंतर्गत समिति की उम्रदराज महिला सदस्यों श्रीमती रेनू शिवहरे, श्रीमती सुमनलता शिवहरे, श्रीमती राजकुमारी शिवहरे एवं श्रीमती रेखा शिवहरे का सम्मान किया गया। सपना शिवहरे एवं शैली शिवहरे ने इन मातृशक्तियों का सम्मान उन्हीं की बेटी और बहुओं से कराया। हंसी-ठठोली के बीच हुए इस कार्यक्रम में महिलाओं ने मनोरंजक गेम्स भी खेले। अंत में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ लिया।
कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष आरती शिवहरे, राधा शिवहरे, शोभा शिवहरे, अंजना शिवहरे, रेनू शिवहरे (सिकंदरा), पूजा शिवहरे गोस्वामी, आरती शिवहरे, नेहा, अनीता, मनीषा, मंजू, निगम, क्षिति, शीतेश, समीक्षा, कमलेश, सुचेता, गुड्डी, ममता, अंशु, रूबी, सोनिया, हेमलता, अनुराधा, निधि, रागिनी, रश्मि, सविता, प्रियंका, शिवा आदि सदस्य शामिल रहीं।
वुमन पॉवर
‘सास भी मां है, बहू भी बेटी’; बहू-बेटियों ने किया मां का सम्मान; शिवहरे महिला समिति का मदर्स-डे सेलिब्रेशन
- by admin
- May 6, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 6 months ago
Leave feedback about this