बांसवाड़ा।
राजस्थान के बांसवाड़ा में कलाल समाज ने कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। समाजजनों ने ऐलान किया है कि भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मिथ्या कथन के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ जब तक कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं होती या जब तक वह संपूर्ण कलचुरी समाज से सार्वजिनक माफी नहीं मांग लेते, तब तक उनके खिलाप कलचुरी समाज का आंदोलन जारी रहेगा।
वेगड़ा कलाल समाज के जिला संरक्षक एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुखलाल कलाल, मेवाड़ा कलाल के जिला संरक्षक एवं अखिल भारतीय कलाल कलवार कलार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश कलाल सेनावासा, मेवाड़ा कलाल समाज के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल पटेल एवं वेगड़ा कलाल के जिला अध्यक्ष हीरालाल कलाल के नेतृत्व में सैकड़ों समाजजन धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन दिया। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित इस ज्ञापन में कहा गया कि धीरेंद्र कृष्ण गर्ग पुत्र श्री रामकृपाल गर्ग ने जानबूझकर कलाल समाज के कुलदेवता भगवान राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन का अपमान कर अपमानजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर धार्मिक भावनाएं भड़काने और लोकशांति भंग करने का अपराध किया है। उनके खिलाफ कानून सम्मत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। श्री हरीश कलाल सोनावासा ने शिवहरेवाणी को बताया कि धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्रबाहु के प्रति जिन शब्दों का प्रयोग करते हुए मिथ्या कथन कहे हैं, उसे लेकर बांसवाड़ा के कलचुरी समाज में उनके खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है जो आज समाजजनों के प्रदर्शन में भी दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि हम हमारे आराध्य भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के प्रति अभद्र टिप्पणी किसी हाल में बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं, और ऐसी धृष्टता करने वाले को सबक सिखाकर रहेंगे।
युवा मंडल के संयोजक कल्पेश कलाल, जिला कार्यकारिणी के चुन्नीलाल पटेल, घड़ी लोहारिया चोकला अध्यक्ष रजनीश कलाल, जिला सचिव प्रदीप कलाल, पंजीयन प्रभारी जितेंद्र कलाल, सचिव दीपेश, ओबीसी अधिकार मंच के डॉ. नरेश रविंद्र पटेल, पार्षद नैना देवी परतापुर, शकुंतला देवी, चिराग कलाल, सुमित कलाल, खेल प्रभारी अमित प्रतापपुर, हितेश भीमसर, हेमंत खेड़ा, संदेश कलाल, विकास कलाल, भूपेश कलाल, नीरज कलाल, वेगड़ा कलाल समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिलाल पटेल, शिवलाल, बद्रीलाल, जिला महामंत्री सोहन लाल पटेल, बंसीलाल, उपशाखा अध्यक्ष मणिलाल, उपाध्यक्ष सूरजमल, न्याय समिति के कांतिलाल, विवाह कमेटी के कन्यालाल तेजपाल, इकाई अध्यक्ष गिरधारीलाल, सलाहकार रमेशचंद्र, मणिलाल, रतनलाल के साथ सैकड़ों समाज बंधुओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं होती है या जब तक वह माफी नहीं मांग लेते हैं, तब तक पूरे भारतवर्ष में कलाल समाज का आंदोलन जारी रहेगा।
समाचार
समाज
धीरेंद्र शास्त्री के माफी मांगने तक जारी रहेगा आंदोलन, बांसवाड़ा में कलाल समाज का ऐलान
- by admin
- May 4, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Leave feedback about this