November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

सही मायने में ‘चैंपियन ऑफ चेंज’ हैं श्री जयनारायण चौकसे; राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शिक्षा के लिए प्रदान किया प्रतिष्ठित अवार्ड

भोपाल।
कलचुरी समाज की अजीम शख्सियत, जाने-माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री जयनारायण चौकसे को प्रतिष्ठित ‘चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश’ अवार्ड प्रदान किया गया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के सभागार में बीती 19 जुलाई को हुए एक भव्य समारोह में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने श्री चौकसे को यह अवार्ड से सम्मानित किया। 
समारोह में श्री चौकसे के अलावा अध्यात्म, शिक्षा, कला और सामाजिक क्षेत्र की 15 अन्य हस्तियों को विभिन्न श्रेणियों में ये अवार्ड दिए गए। इनमें अध्यात्म के क्षेत्र में पं. प्रदीप मिश्रा, समाज-कल्याण के क्षेत्र में पं. ओम प्रकाश मेहता, विधायक कृष्णा गौर, हेमंत तिवारी, उमाशंकर सिंह, विनोद कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक अन्वेष मंगलम, रोहित जैन, मनोज साहू, अभिषेक कुमार पांडे, स्वास्थ्य के क्षेत्र में पद्मश्री डॉ. मुनिश्वर चंद्र डावर, डॉ. अजय राणा, कला के क्षेत्र में फिल्म अभिनेत्री सौम्या टंडन, फिल्म निर्देशक अनिल सिह चंदेल और खेल के क्षेत्र में पावर लिफ्टर भावना टोकेकर शामिल हैं। 
कलचुरी कलार समाज ने श्री चौकसे को दिए गए सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें सही मायने में ‘चैंपियन ऑफ चेंज’ बताया। एक साधारण परिवार में जन्मे श्री चौकसे ने तमाम दुश्वारियों के बीच अपने रास्ते बनाए और असाधारण उपलब्धियां हासिल करते हुए आज उस मुकाम पर हैं, जहां उनका शुमार मध्य प्रदेश में शिक्षा जगत की शीर्ष हस्तियों में होता है। श्री चौकसे ने न सिर्फ अपने जीवन को बदला है, बल्कि अपने से जुड़े कई मित्रों, परिवारीजनों, समाजबंधुओं और अपने शिक्षण संस्थानों में उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से हजारों बच्चों के जीवन में बेहतर बदलाव लाने में भी सहायता की है। शिक्षा और समाजसेवा के लिए कई बड़े मंचों पर प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजे जा चुके श्री जयनारायण चौकसे ने शिवहरेवाणी से संक्षिप्त बातचीत में खुशी जाहिर की कि हमारे काम से लोग प्रभावित होते हैं और युवा पीढ़ी हमारे शिक्षण संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में बदलाव लाती है, यह देखकर अच्छा लगता है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि आप जो भी काम कर रहे हैं, जिन परिस्थितियों में और जैसे भी कर रहे हैं, इस प्रकार कीजिये कि लोग आपको जानें, पहचानें और आपको याद रखें।
बता दें कि श्री जय नारायण चौकसे एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन हैं, और एलएनसीटी यूनीवर्सिटी के चांसलर भी हैं। एलएनसीटी की स्थापना आपने ही 1993 में की थी जो मध्य प्रदेश का पहला निजी इंजीनियरिंग कॉलेज है। LNCT ग्रुप आज मेडिकल, इंजनीयरिंग, प्रबंधन, फार्मा शिक्षा का प्रमुख केंद्र है। श्री चौकसे ने एचके कलचुरी एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन भी हैं। आपने मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेरों में कलचुरी विद्यापीठ की स्थापना की और आज इसके 10 से अधिक विद्यापीठ संचालित हो रहे हैं। वर्तमान छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में जन्मे श्री चौकसे ने जबलपुर से पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद अपने जीवन की शुरुआत एक बैंक कर्मचारी के रूप में की। 16 वर्ष बैंक में काम किया। आपने 1985 में आपने भोपाल में पुष्पविहार हाईस्कूल की स्थापना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में पदार्पण किया। सामाजिक क्षेत्र में आपका विशेष योगदान रहा है। आपने अपने कलचुरी समाज की धर्मशाला, मंदिर, कॉलोनियां बनाने के अलावा  नि:शुल्क वैवाहिक सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन जैसे कार्य कराए हैं। आपने समाज की बेटे और बेटियों को शिक्षित करने अपने संस्थान में कई तरह की रियायतें भी दी हैं। 
क्या है चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड
‘चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश’ पुरस्कार साहस, सामुदायिक सेवा और समावेशी सामाजिक विकास के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिये एक राज्य पुरस्कार है। यह पुरस्कार महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेकर शुरू किया गया है। पुरस्कार विजेताओं का चयन न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा (सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश) की अध्यक्षता में संवैधानिक जूरी के सदस्यों द्वारा किया जाता है।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video