November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

नागपुरः दीपक जायसवाल ने रखी थीं ये अनोखी शर्तें; फिर काकपूरे को सौंपी अगले सामूहिक विवाह की कमान; पूरी टीम को किया सम्मानित

नागपुर।
नागपुर में बीती 31 जनवरी को हुए सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन के दौरान कलचुरी एकता समवर्गी संघ नागपुर के प्रमुख संयोजक श्री दीपक जायसवाल ने नए अध्यक्ष पद के लिए जिन अर्हताओं एवं योग्यताओं की घोषणा की थी, उनके आधार पर डा. बलिराम काकपुरे को संगठन का नया मनोनीत किया गया है। 4 फरवरी हो हुई समीक्षा बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष श्री राजन कटकवार के कार्यकाल के सराहना करते हुए उन्हें उनकी इच्छा पर पदमुक्त कर दिया गया। 

आपको बता दें कि श्री दीपक जायसवाल ने सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन के मंच से घोषणा की थी कि अगला अध्यक्ष वही होगा जिसने बीते एक साल में समाज की कम से कम 24 शादियां अटेंड की हों, और कम से कम 12 शवयात्राओं में गया हो। एक अध्यक्ष समाज में कम से कम इतना सक्रिय तो होना ही चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि अब से अध्यक्ष पद का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा यानी हर साल संगठन को एक नया अध्यक्ष मिलेगा। उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए 7 नाम दिए थे जिनमें डा. बलिराम काकपुरे, राजू जायसवाल, देवेंद्र राय, दिनेश सावे, कैप्टन राजेंद्र जायसवाल, दामोदर दियेवार और त्रिलोकीनाथ शिवहरे शामिल थे। उन्होंने कहा कि नया अध्यक्ष इन्हीं सात में से कोई एक होगा और इसका निर्णय संगठन में आम सहमति के आधार पर होगा। 
4 फरवरी को हर्ष लॉन में श्री दीपक जायसवाल की उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक में नए अध्यक्ष के लिए इन्हीं सात नामों पर विचारविमर्श के बाद डा. काकपुरे के नाम पर सहमति की मोहर लगा दी गई। इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष श्री राजन कटकवार को उनकी इच्छा पर पदमुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर सभी ने श्री राजन कटकवार के कुशल और कर्मठ नेतृत्व की सराहना करते हुए सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी। इससे पूर्व 31 जनवरी को हुए आयोजन में कमियों और त्रुटियों पर विचार-विमर्श करते हुए अगले आयोजन में इन त्रुटियों को दूर करने की रणनीति पर चर्चा की। श्री दीपक जायसवाल ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाली पूरी टीम की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। साथ ही अपेक्षा की कि पूर्व के अध्यक्ष अगले आयोजन में नए अध्यक्ष का पूरा सहयोग करेंगे। 

बता दें कि नागपुर के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री दीपक जायसवाल ने आठ वर्ष पूर्व अपनी स्वर्गवासी माताजी श्रीमती आशादेवी गोविंदप्रसाद जायसवाल की स्मृति में सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन की शुरुआत की थी। तब से वर्ष 2021 को छोड़कर हर साल यह आयोजन किया जाता रहा है। पहले-पहले श्री दीपक जायसवाल इस आयोजन का संपूर्ण खर्चा स्वयं वहन करते थे और किसी का आर्थिक सहयोग नहीं लेते थे। लेकिन बाद में नागपुर के समाज के अत्याधिक आग्रह पर श्री दीपक जायसवाल ने पांचवे आयोजन में कन्यादान समिति बनाकर वर-वधु को अपनी ओर से भेंट देने की स्वीकृति प्रदान की। लेकिन समाज ने जब आर्थिक सहयोग की पुरजोर पेशकश की तो श्री दीपक जायसवाल को बात माननी पड़ी। इस वर्ष से आर्थिक सहयोग की अनुमति भी प्रदान कर दी है, यह कहते हुए आयोजन में जो भी कमी पड़ेगी (धन, इंतजाम या सामान), उसकी पूर्ति वही करेंगे।
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष श्री राजन कटकवार ने की। बैठक में महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहा अनूप राय, शिक्षण समिति अध्यक्ष श्री त्रिलोकीनाथ शिवहरे, युवा अध्यक्ष श्री ओमकार सूर्यवंशी, पूर्व अध्यक्ष श्री अरविंद जायसवाल के साथ आयोजन से जुड़ी सभी समिति के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित रहे।

वर-वधु को भेंट; किसने क्या दिया
साड़ी एवं सुहाग श्रृंगारः कलचुरि एकता सर्ववर्गी संघ नागपुर महिला समिती नागपुर
गोदरेज अलमिराः राय चौकसे मालवीय फाउंडेशन   
कूलरः श्री विलास महादेवराव डगवार परिवार (महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन) 
प्रेशर कुकर (5 ली.) अखिल डहरवाल कलार समाज नागपुर
मिक्सर ग्राइंडरः श्री रवि आसाराम सारवे 
इलेक्ट्रिक प्रेसः श्री चितरंजन डहरवाल
तांबे का घगराः श्री नरेश उचिबगले
पीतल की परात (पैर पूजने की) – अखिल भारतीय शिवहरे वैश्य समाज एवं शिवहरे महिला मंडल, नागपुर 
डबलबेड, बेडशीट, कंबल, चादर, बैगः अखंड डहरवाल कलार समाज
इलेक्ट्रिक समईः सर्ववर्गीय कलार समाज तुमसर/मोहाडी
टिफिन बॉक्सः श्रीमती अंजलि तुषार पशीने, तुमसर
चांदी की बिछियाः श्रीमती मंजुलता रमेश जायसवाल (सहस्रबाहु संदेश)
3 डिब्बों (स्टेनलेस स्टील) का सेटः श्री सुनील जायसवाल, इमामबाड़ा, नागपुर
डिनर सेटः  क्षत्रिय कलार सामाजिक संस्था,कोराडी नागपुर 
50 किलो क्षमता का स्टील का ड्रमः कोसरे कलार समाज संस्था एवं सर्ववर्गीय कलार समाज संस्था नागपुर 
सीलिंग फैनः श्री अशोक शिवहरे परिवार 
चांदी की पायलः श्रीमती वर्षा किशोर राय (राय बिल्डर, नागपुर)
लकड़ी का मंदिरः श्री प्रभाकर रामगोनीवार, श्री सचिन जायसवाल एवं श्रीकांत जायसवाल 
सोने की लौंगः श्री शैलेश भय्यालाल जयसवाल (आमगांव, सालेकसा)
तांबे का लोटाः श्री अरविंद जयसवाल 
एसएस का किचन रैकः साव कलार समाज नागपुर 
चौरंगः श्री श्यामजी बिहारे 
पलंगः श्रीमती सुजाता जायसवाल अकोला (महिला अध्यक्षा, महाराष्ट्र) 
फ्रिज 170 लीः अखिल भारतीय मरठा कलार समाज एवं  श्री विजय जायसवाल कामठी
एसएस के हॉट पॉटः  श्री मनोज बालमुकुंदजी राय परिवार 
वॉशिंग मशीनः कलचुरि एकता सर्ववर्गी संघ नागपुर 
भगवान का सिंहासन, मूर्ति एवं दीपकः श्री जयप्रकाश एवं ओमकार सुर्यवंशी 
ट्रॉली बैगः झरिया कलार समाज- नागपुर 
सोने की लौंगः डॉ अमित अनिल राय परिवार
कैसरोल मिल्टनः श्री धरनीधर डहरवाल परिवार, सूर्यनगर, नागपुर 
50 पीस का स्टेनलेस स्टील डिनर सेटः श्रीमती श्यामादेवी रामदेवजी जायसवाल, दीपक, प्रदीप, प्रकाश एवं रोशन जयस्वाल परिवार गोंदिया 
बेड बिस्तरः कलचुरि एकता सर्ववर्गी संघ नागपुर 
नॉन-स्टिक डोसा तवाः श्रीमती प्रतिभा मालवीय एवं इंजीनियर श्री कमल मालवीय-महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कलाल महासंघ 
इंडक्शन चूल्हाः सुर्यवंशी कलार समाज नागपुर 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video