April 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

नरसिंहपुरः श्रीमती सारिका जायसवाल के निधन से कलचुरी समाज में शोक की लहर

नरसिंहपुर।
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में कलचुरी समाज की बेहद सक्रिय महिला सेवी, कलचुरी एकता महासंघ की प्रदेश संगठन मंत्री एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती सारिका जायसवाल कोरोना से जंग हार गईं। शुक्रवार 18 जून की शाम करीब 7.30 बजे जबलपुर के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना से नरसिंहपुर के कलचुरी समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार 19 जून को सुबह 9 बजे गाडरवारा श्मशानघाट पर किया जाएगा।
40 वर्षीय श्रीमती सारिका जायसवाल अपने पीछे पति श्री मनीष जायसवाल, 20 वर्षीय पुत्री सुरभि और 18 वर्षीय पुत्र मानक को बिलखता छोड़ गई हैं। मनीष जायसवाल गाडरवारा स्थित सुरभि होटल के प्रोपराइटर हैं, और नरसिंहपुर कलचुरी कलार समाज के भी कोषाध्यक्ष हैं। हसमुख और मिलनसार स्वभाव की श्रीमती सारिका जायसवाल बीते दो महीने से कोरोना से जूझ रही थीं। कोरोना की चपेट में आने पर वह एक महीने तक अस्पताल में उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होकर घर लौटी थीं। बताया जाता है कि कोरोना से बुरी तरह संक्रमित होने के चलते उनके फेफड़े कमजोर पड़ गए थे, और करीब हफ्तेभर पहले फेफड़े में छिद्र हो गया जिससे ऑक्सीजन का रिसाव हो रहा था। उन्हें जबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उवका ऑपरेशन किया। लेकिन, हालत में सुधार नहीं हुआ। बीती शाम उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। आज (18 जून) शाम 7.30 बजे उनकी ह्रदयगति थम गई। श्रीमती सारिका जायसवाल की छवि एक ऐसी महिला की थी जो कलचुरी समाज के हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती थीं। उनका राजनीतिक जुड़ाव कांग्रेस पार्टी से था। 
नरसिंहपुर के प्रमुख समाजसेवी एवं कलचुरी एकता महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय ने सारिका जायसवाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनकी बेटी जैसी थीं, और सामाजिक सेवा में उनकी सक्रियता से समाज लाभान्वित हो रहा था। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती डॉली मालवीय ने कहा कि सरिका जायसवाल एक सक्रिया समाजसेविका के रूप में उभर रही थी, लेकिन कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया..उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;