इंदौर।
कलचुरी, कलाल, कलार समाज को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकसूत्र में पिरोने वाले शीर्ष सामाजिक संगठन राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजस्थान की पवित्र सालासर नगरी (जिला चुरु) में होने जा रही है। आगामी 4 व 5 अगस्त को होने वाली इस बैठक में महासंघ की ओऱ से समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक उत्थान के लिए उपयोगी प्रस्ताव रखे जाएंगे।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि सालासार बालाजी के बारे में मान्यता है कि यहां लिए गए संकल्प कभी खाली नहीं जाते। इस लिहाज से महासंघ की इस बेहद उपयोगी बैठक के लिए सालासर बालाजी से उपयुक्त कोई अन्य स्थान हो ही नहीं सकता था। उन्हें भरोसा है कि सालासर बालाजी महाराज की कृपा से इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पारित प्रस्ताव राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कार्यान्वयन से समाज के बहुपक्षीय उत्थान को सुनिश्चित करेंगे।
महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक श्री दीपक जायसवाल (नागपुर) की अनुमति एवं अनुग्रह से आयोजित इस बैठक में देशभर से संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अलावा शीर्ष हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। जाने-माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री जयनारायण चौकसे की उपस्थिति भी आयोजन को गरिमा प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, प.बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों से स्वजातीय पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि इस बैठक में शिरकत करेंगे। यही नहीं, नेपाल, भूटान और पं. बंगाल से भी विशिष्ट स्वजातीय बंधुओं के भी यहां आने की उम्मीद है। कुल मिलाकर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का प्रयास सालासार बालाजी स्थित जायसवाल सेवा सदन में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में समाज के व्यापक प्रतिनिधित्व को जुटाने का है ताकि यहां प्रस्तुत होने वाले शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक प्रस्तावों का देश के कोने-कोने में प्रभावी कार्यान्वयन हो सके।
संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्री विष्णु शिवहरे ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आने वाले आगंतुकों की सूची उनकी अनुमति के आधार पर लगभग तक कर ली गई है, इसी के अनुसार उनके ठहरने और भोजन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से आगरा-फिरोजाबाद से विधानपरिषद सदस्य श्री विजय शिवहरे, मुगलसराय से विधायक श्री रमेश जायसवाल, उ.प्र. महिला आयोग की सदस्य डा. कंचन जायसवाल की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा झांसी से जाने-माने उद्योगपति श्री वीरेंद्र राय भी कार्यक्रम में भाग लेगें। कार्यकारिणी की बैठक 5 अगस्त को होगी, जबकि इससे एक दिन पहले 4 अगस्त को बालाजी के दर्शन का कार्यक्रम है।
Leave feedback about this