April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

किशोर राय को कांग्रेस में नई जिम्मेदारी, ओबीसी समाज, आमजन और गरीबों को पार्टी से जोड़ेंगे…हौशंगाबाद का प्रभार

नरसिंहपुर।

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश के अनुपालन में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के  प्रदेश अध्यक्ष श्री राजमणि पटेल की अनुशंसा पर  प्रदेश सचिव श्री किशोर राय को हौशंगाबाद जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। नरसिंहपुर निवासी किशोर राय की जिम्मेदारी होगी कि वह हौशंगाबाद जिले में पार्टी के स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करते हुए पिछड़ा वर्ग, आमजन और गरीब को पार्टी से जोड़ने का काम करें। 

श्री किशोर राय कलचुरी कलार समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं और इस रूप में राष्ट्रीय स्तर पर उनकी विशिष्ट पहचान है। वह राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हैं। खास बात यह है कि राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल को दिन पूर्व ही कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। कलार, कलवार समाज ने श्री किशोर राय की नियुक्ति का स्वागत किया है, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई और शुभकामना संदेश संदेश पोस्ट कर रहे हैं। श्रीमती अर्चना जायसवाल ने भी श्री किशोर राय को बधाई देते हुए उन्हें सफलता की शुभकामना दी है। 

श्री किशोर राय ने कहा है कि कांग्रेस के साथ उनका पारिवारिक जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसे देश भारी संकट के दौर से गुजर रहा है, जहां उसे कांग्रेस के कुशल और जनपक्षीय नेतृत्व की आवश्यकता है। श्री किशोर राय के पिता स्व. श्री रामचंद्र राय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और आजादी के बाद के भारत को लेकर श्री जवाहरलाल नेहरू के विजन से प्रभावित होकर कांग्रेस के बैनर तले आजादी के संघर्ष में शामिल हुए थे और स्वतंत्रता पश्चात भी कांग्रेस से जुड़कर राजनीतिक और सामाजिक सेवा से जुड़े रहे। नरसिंहपुर में मृत्युभोज की परंपरा के खिलाफ उन्होंने असरदार सामाजिक अभियान चलाया था। 
राजनीतिक और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में पिता की उपलब्धियो और प्रतिष्ठा से प्रभावित होकर श्री किशोर राय 1982 में छात्रजीवन से ही कांग्रेस से जुड गए थे। एनएसयूआई में काम करने के बाद युवा कांग्रेस और सेवादल में काम करते हुए वह मुख्य संगठन में शामिल हुए। साथ ही लंबे समय तक सांसद प्रतिनिधि भी रहे। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पिछड़ा वर्ग  प्रकोष्ठ के महासचिव हैं। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनीषा राय जिला महिला कांग्रेस (ओबीसी प्रकोष्ठ) की जिलाध्यक्ष हैं।

श्री किशोर राय ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि देश का पिछड़ा वर्ग, आमजन और गरीब केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से बहुत आहत और परेशान है, ऐसे में वह कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रहा है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने हौशंगाबाद की चारों विधानसभा सीटें भाजपा ने ही जीती थीं, और उसके बाद 2019 के आम चुनाव में हौशंगाबाद संसदीय सीट भी भाजपा की झोली में गई थी। श्री किशोर राय ने माना कि बीते दोनों चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यहां कड़ी मेहनत करनी होगी।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    गाडरवारा का एकमात्र चौराहा अब कहलाएगा ‘सहस्रबाहु चौक’; बहुत

    समाचार, समाज

    शिवपुरी के कलचुरी समाज को मिलेगी नई धरोहर, सहस्रबाहु

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    समाचार, समाज

    भोपाल के जेके हॉस्पिटल परिसर में 10 दिसंबर को

    समाचार, समाज

    गाडरवारा का एकमात्र चौराहा अब कहलाएगा ‘सहस्रबाहु चौक’; बहुत

    समाचार, समाज

    शिवपुरी के कलचुरी समाज को मिलेगी नई धरोहर, सहस्रबाहु

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;