November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

अब कलचुरी बोलेगा तो दुनिया सुनेगी; अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन 2 व 3 अप्रैल को; सिलिगुड़ी में दुनियाभर से जुटेंगे स्वजातीय

सिलीगुड़ी (प. बंगाल)/इंदौर। 
कलवार, कलार समाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने की जो पहल बीते दिनों काठमांडू (नेपाल) में हुई थी, उसी कड़ी में एक अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन सिलीगुड़ी (प.बंगाल) में होने जा रहा है। हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के पहले दिन 2 अप्रैल से शुरू होने वाले दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर से कलचुरी समाज की प्रमुख हस्तियों के साथ नेपाल, बांग्लादेश और भूटान समेत दस से अधिक देशों से स्वजातीय प्रतिनिधि भाग लेंगे।

स्वजातीय संत महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 स्वामी संतोषानंद देवजी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति और बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस अधिवेशन में ऐसे चिंतनशील समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है जो सामाजिक एकता के हिमायती हैं और इसके लिए अपने-अपने स्तर से प्रयासरत हैं। उम्मीद की जा रही है कि अधिवेशन में समाज की एकता, प्रगति और शिक्षा के प्रसार समेत सभी अहम मुद्दों पर मंथन और मंत्रणा के बाद सर्वसम्मति से कुछ ऐसे निर्णय लिए जाएंगे जिससे संपूर्ण समाज लाभान्वित हो। 
कार्यक्रम के अनुसार, अधिवेशन का शुभारंभ दो अप्रैल को होगा। 

प्रथम दिन 2 अप्रैल
2 अप्रैल को सुबह 7 बजे से लेकर 8.30 बजे तक सभी आगंतुकों के लिए चाय-नाश्ते का समय रखा गया है। 
सुबह 9 से 10 बजे तक भगवान बलभद्र और भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना एवं आरती होगी। 
सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर अधिवेशन का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। 
सुबह 10.30 बजे कलवार सर्ववर्गीय महिला समाज द्वारा स्वागत गान होगा। 
पूर्वाहन 11 बजे मुख्य अतिथि एवं अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मारिका विमोचन किया जाएगा। 
पूर्वाहन 11.15 बजे से अतिथियों के उदगार एवं परिसंवाद
दोपहर 1.30 भोजन अवकाश
दोपहर 2.30 बजे से द्वितीय सत्र का प्रारंभ, अतिथियों एवं विशिष्ट वक्ताओं के उदगार एवं संवाद
सायं 5.30 बजे चाय-नाश्ता
सायं 6 बजे से रंगारंग कार्यक्रम, मुंबई के कलाकारों की मंचीय प्रस्तुति, पल्लवी जोशी (बिहार चुनाव आयोग की ब्रांड अंबेसडर) भी प्रस्तुति देंगी। 
रात्रि 10 बजे डिनर

द्वितीय दिन  3 अप्रैल 
3 अप्रैल को सुबह 7 बजे से लेकर 8.30 बजे तक जलपान 
सुबह 9 कुलदेवता की पूजा अर्चना
सुबह 9.30 बजे से प्रथम सत्र का आरंभ, कलवार-कलार-कलाल एकता को लेकर मंथन एवं कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श
दोपहर 1.30 बजे लंच
दोपहर 2.30 बजे से दूसरे सत्र में पश्चिम बंगाल की तर्ज पर पूरे देश में कलवार जाति को ओबीसी-ए में शामिल कराने की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। 
सायं 6 बजे से चाय-नाश्ता
सायं 6.30 बजे से कलवार सर्ववर्गीय महिला समाज की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां एवं मातृछाया के बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां, 
रात्रि 10 बजे डिनर

संजोयनः अधिवेशन के संयोजक विपिन बिहारी गुप्ता और सह-संयोजक के रूप में नेपाल के राजेंद्र प्रसाद एवं भूटान के राजेंद्र प्रसाद की देखरेख में सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। 
स्वागत समितिः रघुवंश प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, देवनाथ प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, विनोद जायसवाल, राजेश शाहबादी, श्यामसुंदर प्रसाद, राधेश्याम गुप्ता, गोपाल कुमार गुप्ता एवं भरत प्रसाद गुप्ता
स्मारिका विमोचनः कार्यक्रम के पहले दिन पहले ही सत्र में स्मारिका का विमोचन बिहार के डीप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद एवं अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा किया जाएग। स्मारिका के संपादक भरत प्रसाद गुप्ता, सह संपादक ज्ञान प्रकाश एवं राकेश जायसवाल हैं। 
अतिथि व्यवस्थाः अतिथियों के स्वागत सत्कार एवं रहने-ठहरने की व्यवस्था कामेश्वर प्रसाद, कन्हैया प्रसाद चंपासारी, संतोष जायसवाल, उमेश चौधरी, सनत प्रसाद, मनोज प्रसाद के हाथ रहेगी। 
यातायात व्यवस्थाः अथिथियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था रोशन गुप्ता, रोहित गुप्ता, मनोज प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, अश्विन प्रसाद, राहुल राज, करण राज आदि देखेंगे।
खान-पान व्यवस्थाः अधिवेशन में आने वाले अतिथियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था राजकुमार प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, राजू प्रसाद, संतोष जायसवाल, अशोक प्रसाद, अशोक गुप्ता और विजय प्रसाद को सौंपी गई है।

ये होंगे अतिथिः
मुख्य अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 स्वामी सतोषानंद देवजी महाराज (हरिद्वार) उपस्थित रहेंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में लोकसभा की डिप्टी स्पीकर श्रीमती रमा देवी, केंद्रीय मंत्री येशो नाईक, कर्नाटक राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल (इंदौर), यूपी की नववनिर्वाचित विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, वाराणसी के पुनः निर्वाचित विधायक एवं यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, हजारीबाग (झारखंड) के विधायक मनीष जायसवाल, गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, सीतामढ़ी विधायक मिथलेश प्रसाद, मुजफ्फरनगर विधायक विजेंद्र चौधरी, बेतिया सांसद संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल (कानपुर), भूटान से राजेंद्र प्रसाद, काठमांडु (नेपाल) से राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोलकाता से विवेक गुप्ता विधायक, जयनरायण चौकसे (भोपाल), बसंतलाल साव (नागपुर), पूर्व न्यायाधीश- हाईकोर्ट न्यायाधीश गुवाहाटी, मानवाधिकार आयोग, अरुणाचल से श्रीमती इंदिरा शाह भी उपस्थित रहेंगी। 

ये भी रहेंगे उपस्थित
जयनारायण चौकसे (एलएनसीटी, भोपाल), अजय जायसवाल (लखनऊ), लालचंद गुप्ता (मुंबई), मप्र कलचुरी एकता महासंघ के अध्यक्ष राकेश राय (सीहोर), महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंकज चौकसे (गोटेगांव, नरसिंहपुर), दिलीप सूर्यवंशी (भोपाल), रविशंकर गुप्ता (काठमांडू, नेपाल), विनय शाह (काठमांडू, नेपाल), महेंद्र प्रसाद गुप्ता (काठमांडू, नेपाल), राजेश प्रसाद (काठमांडू, नेपाल), राजीव कुमार गुप्ता (आदर्शनगर, बीरगंज, नेपाल), उर्मिला देवी (बांग्लादेश), सुरेश राय बोरेले (नागपुर), रा.क.ए. के मप्र अध्यक्ष किशोर राय (नरसिंहपुर), रा.क.ए. के सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी विष्णु शिवहरे (झांसी), प्रकाश जायसवाल (अहमदाबाद), पंकज राज मेवाड़ा (उदयपुर), रजनीश सुवालका (भीलवाड़ा), सुरेंद्र जायसवाल (लखनऊ), सुनीता सुवालका (उदयपुर), संजीव नानू, तुलसी सुजान, नीलमा जायसवाल (न्यू जर्सी), पीयूष जायसवाल (मिशीगन, अमेरिका), दिव्या शाह (सिडनी, ऑस्ट्रेलिया), दयेश जायसवाल (दुबई), राजेश कुमार जायसवाल (हावड़ा), मानव जायसवाल (कोलकाता) समेत देश दुनिया से स्वजातीय बुद्धिजीवी, लेखक, कवि, चिंतक, विचारक आदि भाग लेंगे। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video