April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

अब पुरुषों को उत्पीड़न से मुक्त कराएंगी ये महिलाएं, अनीता जायसवाल नीतू बनीं प्रदेश अध्यक्ष, अटल गुप्ता राष्ट्रीय प्रभारी

लखनऊ। 
समाज को उत्पीड़न और प्रताड़ना से मुक्त कर सदभाव और प्रगति का अनुकूल माहौल बनाने के लिए संघर्षरत महिला विकास मंच ने उत्तर प्रदेश इकाई का गठन किया है और जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की वरिष्ठ महिला एक्टिविस्ट श्रीमती अनीता जायसवाल नीतू को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। लखनऊ के प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में नवगठित प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों ने शपथ दिलाई गई। संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी श्री अटल कुमार गुप्ता बताया कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में संगठन की इकाइयों का गठन किया जाएगा। खास बात यह है कि महिला मंच सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि किसी भी प्रकार से प्रताड़ित पुरुषों के लिए संघर्ष करेगा।
अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करने के बाद श्रीमती अनीता जायसवाल नीतू ने कहा कि समाजहित के लिए काम करने की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार से मिली है। उनके ससुर रिटायर्ड कर्नल श्री एमसी जायसवाल की प्रेरणा से वह समाजसेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं। वह जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के साथ अन्य संगठनों और मंचों से जुड़ी हुई हैं। और, अब महिला विकास मंच से अध्यक्ष के रूप में जुड़ना उनके लिए गौरव की बात है। वह अपनी इस भमिका में खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। 
श्री अटल कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि महिला विकास मंच की स्थापना के ग्यारह साल बाद उत्तर प्रदेश इकाई का विधिवत गठन हुआ है और श्रीगणेश नवाबों की नगरी से हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन की विशाल टीम बनाई जाएगी और पूरे प्रदेश में जिलावार इकाइयां बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह पुरुष हो या महिला, किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या प्रताड़ना के शिकार होते हैं तो संस्था उस व्यक्ति को आर्थिक और कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगी। इसके लिए संस्था में कई विधिक सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे। 
संस्था की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने कहा कि संस्था दस साल से सक्रिय है और अभी तक झारखंड, बंगाल और बिहार में काम कर रही है। अब अनीता जायसवाल नीतू को उत्तर प्रदेश में कमान सौंपी है। उन्होंने कहा कि इस मंच पर किसी प्रकार की पॉलिटिक्स नहीं है, कोई राजनीतिक सरोकार नहीं है बल्कि एक दर्द भरा प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि हम देश में महिला उत्पीड़न या पुरुष उत्पीड़न को शून्य तो नहीं कर सकते, लेकिन यदि हमने इस लक्ष्य में दस फीसदी भी कामयाबी पा ली तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। 
मनोज कुमार गुप्ता को महासचिव और जगदीश अग्रहरि को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। श्रीमती गिरजा जायसवाल को वरिष्ठ सलाहकार, रश्मि माया आनंद को उपाध्यक्ष, नसरीन को सचिव, रेनू गौड़ को काउंसलर, महेश कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी, समर्थ सक्सेना और अश्वनी को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। मंच पर संस्था की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा, चेयरमैन लखनऊ पीके चौधरी जी और राष्ट्रीय प्रभारी अटल कुमार गुप्ता ने इन सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर मनकामेश्वर मंदिर के महंत दिव्या गिरी महाराज, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार जायसवाल, बाल न्याय आयोग की प्रदेश सदस्य श्रीमती रीता जायसवाल, ग्राम प्रधान चंदवारा बाराबंकी की प्रधान प्रकाशनी जायसवा, आशीष जयसवाल, रेखा जयसवाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    बोस्टन में राहुल गांधी से मिले भिंड के विशाल

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्रीमती संतोष साहू (पत्नी स्व. श्री

    समाचार

    आगरा में लोहामंडी निवासी श्री सियाराम गुप्ता ‘शिवहरे’ का

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मेहंदी आर्ट में एक उभरता नाम है हर्षित शिवहरे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह के लिए अब तक 21

    शिक्षा/करियर, समाचार

    यूपीएससी 2025: बरेली के आयुष जायसवाल बने आईएएस; रूपल

    समाचार, समाज

    बोस्टन में राहुल गांधी से मिले भिंड के विशाल

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्रीमती संतोष साहू (पत्नी स्व. श्री

    समाचार

    आगरा में लोहामंडी निवासी श्री सियाराम गुप्ता ‘शिवहरे’ का

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मेहंदी आर्ट में एक उभरता नाम है हर्षित शिवहरे