आगरा।
छीपीटोला निवासी श्री ओमप्रकाश शिवहरे पुत्र स्व. श्री भोगीराम शिवहरे का निधन हो गया है। वह 73 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। आज (मंगलवार, 1 दिसंबर) को तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी शवयात्रा पूर्वाह्न 11 बजे उनके निवास 5/82, टीला बालूगंज, आगरा (निकट बालगंज थाना) से ताजगंज स्थित श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी।
शोकाकुलः
अनारो देवी (पत्नी),
बालकृष्ण (बॉबी), राजेश शिवहरे (पुत्र)
जगदीश शिवहरे (भाई)
पंसल, पवन, विशाल, टिंचू, विष्णु (भतीजे)
समाचार
छीपीटोला वाले ओमप्रकाश शिवहरे का निधन, शवयात्रा पूर्वाहन 11 बजे से
- by admin
- December 1, 2020
- 0 Comments
- Less than a minute
- 5 years ago








Leave feedback about this