November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कृष्ण जन्माष्टमी पर शिवहरे समाज की भरपूर उपस्थिति से गुलजार हुआ दाऊजी मंदिर; अब थमे नहीं यह सिलसिला

आगरा।
इसे भगवान कृष्ण की कृपा कहें या नए अध्यक्ष की व्यवस्थाओं को देखने की ललक, या फिर नई कार्यकारिणी का जोश…, कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर का परिसर काफी समय बाद समाजबंधुओं की भरपूर उपस्थिति से गुलजार नजर आया। यदि यह शिवहरे समाज और उसकी महान धरोहर के बीच बढ़ती दूरी के पटने का संकेत है तो निश्चित ही बहुत शुभ संकेत है। लेकिन, सवाल यह है कि क्या अपनी धरोहर से समाज के जुड़ाव की यह शुरुआत एक परंपरा का रूप लेगी, और मंदिर परिसर में होने वाले हर सामाजिक और धार्मिक आयोजन में समाजबंधुओं की भरपूर उपस्थिति इसी तरह आगे भी नजर आएगी? अब मंदिर समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और उनकी नई कार्यकारिणी की बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वे शिद्दत के साथ अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन करें, ताकि दाऊजी मंदिर से समाज के जुड़ाव की शुरुआत एक न टूटने वाला सिलसिला बन जाए। 

अजन्मे के जन्म का महोत्सव वैसे तो हर साल एक निर्धारित परंपरा के अनुसार ही मनाया जाता है। मंदिर में सजावट होती है, लोग आते हैं, झांकियों के दर्शन करते हैं और प्रसादी पाते हैं। दाऊजी मंदिर के लिए कुछ नया था तो इसके नए अध्यक्ष और उनकी युवा टीम। युवा टीम की लगातार दो दिन की मेहनत का परिणाम यह था कि जन्माष्टमी की संध्या पर मंदिर की झलक देखते ही बन रही थी। फव्वारे पर रंगीन बर्फ की सिल्लियां आपस में जुड़कर ऐसी आकृतियों में तब्दील हो गई थीं, कि आगंतुकों के लिए बेहतरीन सेल्फी प्वाइंट बन गईं। मंदिर में सभी स्वरूपों के दरबार नई आकर्षक पोशाक में अभी आभा से लोगों को चकाचौंध कर रही थीं। मंदिर के स्वामी दाऊजी महाराज के दरबार के आगे उनके अनुज बाल श्रीकृष्ण लड्डूगोपाल चांदी के हिंडोले में विराजमान थे। पूरा मंदिर परिसर अलग-अलग रंगों के प्राकृतिक पुष्पों के सौंदर्य से जगमगा रहा था, तो मोगरे की लड़ियां पूरे परिसर को में अपनी सुगंध बिखेर रही थीं। 

अंदर नवनिर्मित शिवहरे भवन सभागार में मंदिर अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और उनकी पूरी कार्यकारिणी के सदस्य अपने-अपने परिवारों के साथ समाजबंधुओं का स्वागत कर रहे थे। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, श्री ब्रजमोहन शिवहरे, श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट और महंत श्री महेश पंडितजी जैसे वरिष्ठजनों की भी उपस्थिति रही। भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे एवं भाजपा युवा प्रभारी श्री नीतेश शिवहरे के साथ ही मंदिर निर्माण में अहम योगदान करने वाले और कभी नगरसेठ की हैसियत रखने वाले स्व. श्री गोपीचंद शिवहरे की पुत्रवधु की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। खास बात यह है कि समाज की ही एक अन्य धरोहर राधाकृष्ण मंदिर से अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे ‘अस्सो भाई’, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री मुकुंद शिवहरे, श्री संजय शिवहरे समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने भी दाऊजी मंदिर की झांकियों के दर्शन किए। 
दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे एवं समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियो और सदस्यों के साथ ही समाजबंधुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक किया। रात्रि बारह बजे पूरा मंदिर परिसर जयश्री राधे-कृष्णा के सुरों से गूंज उठा। श्री बिजनेश शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन में समाजबंधुओं की भरपूर उपस्थिति ने उनकी पूरी कार्यकारिणी का हौसला बढ़ाया है, और वह अब पूरे उत्साह के साथ समाज की धरोहर से समाज को भावनात्मक रूप से जोड़ने का प्रयास करेंगे। 

व्यवस्थाओं में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, महासचिव श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष श्री संतोष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री नवनीत गुप्ता, सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता (शिवहरे) एडवोकेट, सह-कोषाध्यक्ष श्री सुनील शिवहरे (नाई की मंडी), श्री महेशचंद्र शिवहरे, श्री प्रमोद श्री अजय शिवहरे ‘अग्गू भाई’, श्री मनोज शिवहरे (मारुति एस्टेट), श्री हरीश शिवहरे ‘गुड़ियल’, श्री सुशील गुप्ता ‘बबलू’,  श्री सुगम शिवहरे ‘लवली’, श्री राजीव गुप्ता (ताजगंज), श्री धर्मेश शिवहरे (कैलाशपुरी), श्री आशु शिवहरे (नार्थ ईदगाह कालोनी), श्री मोतीलाल शिवहरे (छीपीटोला), श्री अमित शिवहरे (मीडिया प्रभारी) का विशेष योगदान रहा। व्यवस्थाओं में श्री रवि गुप्ता (ए टु जेड), भाजपा नेता श्री विकास शिवहरे (पीआर इंडस्ट्री), रवि शिवहरे ‘बॉबी भाई’, श्री सरजू शिवहरे ‘काके भाई’ का भी सहयोग रहा।  

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video