April 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

श्री भगवान स्वरूप शिवहरे के परिवार की रिपोर्ट निगेटिव, श्रीमती मालती शिवहरे की हालत स्थिर

आगरा।
दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे का परिवार कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गया है। पुत्र श्री अनूप शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती आरती शिवहरे की सोमवार 4 जनवरी को कोरोना से मृत्यु के पश्चात मंगलवार को पूरे परिवार का एक बार फिर कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। श्री भगवान स्वरूप शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती मालती शिवहरे की हालत मामूली सुधार के संकेत के साथ स्थिर बनी हुई है। श्रीमती मालती शिवहरे का घर में ही उपचार चल रहा है और उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है। 
बता दें कि स्व. श्रीमती आरती शिवहरे और श्रीमती मालती शिवहरे को कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद बाद भी परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना टेस्ट कराया था और तब भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। श्रीमती मालती शिवहरे को भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी कराकर घर लाया गया था। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video