November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शख्सियत समाचार

CRPF के महानिरीक्षक मूलचंद पंवार का रिटायरमेंट; गृहनगर पाली में मेवाड़ा समाज ने किया जोरदार स्वागत व अभिनंदन; अब समाज की सेवा सक्रिय होंगे श्री पंवार

पाली।
हाल ही में सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पद से सेवानिवृत्त हुए पाली-मारवाड़ की पावन धरा के वीर सपूत श्री मूलचंद पंवार का बीते रोज पाली में स्वजातीय मेवाड़ा समाज ने अभिनंदन किया। राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार और राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त श्री पंवार ने कहा कि जीवन में यूं तो पुरस्कार-सम्मान बहुत मिले हैं लेकिन अपने शहर में अपने लोगों से मिला यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने कहा कि अब रिटायरमेंट के बाद वह दोबारा से समाजसेवा में सक्रिय होंगे।
बता दें कि श्री पंवार बीती 31 मई को रिटायर हुए थे। वह बीते दो वर्ष से सीआरपीएफ पश्चिमोत्तर सेक्टर चंडीगढ़ की कमान संभाले हुए थे। रिटायर होने के बाद श्री पंवार पहली बार अपने गृहनगर पाली आए तो शहर के स्वजातीय बंधुओं, पुराने दोस्तों और खिलाड़ियों ने उनके स्वागत-सम्मान में पलकें बिछा दीं। दो दिन के प्रवास में तीन जगह उनका सम्मान हुआ। 7 जून की सुबह पाली के खारी बेरी गांव में मेवाड़ा समाज के जोगमाया मंदिर परिसर में श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल न्याति संघ पाली द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में श्री पंवार को तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खारी बेरी और आसपास के क्षेत्र के स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया। बता दें कि खारी बेरी और इससे लगे इलाके में 150 से अधिक कलार-कलाल परिवार रहते हैं। श्री पंवार भी इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। 
वहीं इसी शाम पाली में किसान केसरी गार्डन में अखिल राजस्थान मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल महासभा और श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज विकास संस्था जिला पाली राजस्थान ने संयुक्त रूप से उन्हें सम्मानित किया। इस भव्य समारोह का आयोजन श्री पंवार के परिवार ने अपने मित्रों और निकट संबंधियों के साथ गेट-टु-गेदर के रूप में किया था। कार्यक्रम में पाली के अलावा जोधपुर, उदयपुर, सोजत, गोडवाड, जैतारण, अहमदाबाद समेत कई शहरों से प्रतिष्ठित स्वजातीय समाजसेवियों, समाजबंधुओं, इष्टमित्रों और रिश्तेदारों ने भाग लिया। 
कार्यक्रम में पाली के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव चंपालाल सिसोदिया, नेमीचंद पंवार, चंद्रप्रकाश मेवाड़ा और बाबूलाल मेवाड़ा ने श्री पंवार को अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस दौरान श्री पंवार काफी भावुक नजर आए। उन्होंने अभिनंदन के लिए समाजबंधुओं और मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने गृहनगर में अपनों से मिले इस प्यार और सम्मान ने उन्हें अभिभूत कर दिया है। अब रिटायरमेंट के बाद अब समाज के बीच रहकर समाज के लिए काम करना चाहते हैं। कार्यक्रम में छगनलाल गहलोत, रामेश्वर लाल मेवाड़ा, प्रेमाराम मेवाड़ा, किशोर मेवाड़ा, उदयपुर से समाज के अध्यक्ष लोकेश चौधरी, हेमंत मेवाड़ा, शंकरलाल मेवाड़ा, डा. पुखराज चौहान, दौलतराज सिंह, चंद्रशेखर मेवाड़ा, अंबालाल जाजपुरा, किशोर सिंह, आनंद मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी ने सहभोज का आनंद लिया। 
इससे पूर्व 6 जून को जिला बास्केटबाल संघ ने श्री मूलचंद पंवार का अभिनंदन किया। बता दें कि श्री मूलचंद पंवार बास्केटबाल के शानदार खिलाड़ी रहे हैं और 1985 में कालेज के दिनों में वह राजस्थान की सीनियर बास्केटबाल टीम में थे और उस टीम ने नेशनल चैंपियनशिप जीती थी। पाली में 1 जून, 1963 को जन्मे श्री पंवार ने बांगड़ कालेज से बीकॉम और एमकॉम किया था। कालेज में वह टॉपर रहे थे। छात्रनेता के रूप में वह वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष भी रहे थे। उसी दौरान उन्हें राजस्थान की बास्केटबॉल टीम में शामिल किया था। वह खो-खो के भी अच्छे खिलाड़ी थे। इसी दौरान वह सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हुए औऱ श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल छात्र युवा संगठन पाली-मारवाड़ के महासचिव के रूप में काम किया। श्री पंवार के नेतृत्व में ही 1 जून 1986 को पाली में समाज का एक बड़ा अधिवेशन कराया गया था। उसी दौरान सामाजिक पत्रिका मेवाड़ा मार्गदर्शिका का प्रकाशन उन्होंने शुरू कराया था। 
वर्ष 1986 में ही श्री पंवार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सीधे राजपत्रित अधिकारी के रूप में हो गया और पूरे 37 वर्षों तक बड़ी ईमानदारी, कर्मठता और सजगता से देश की सेवा की। 1989 से 1998 तक प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा दस्ते (एसपीजी) में रहे। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों स्व. श्री राजीव गांधी, स्व. श्री वीपी सिंह, स्व. श्री चंद्रशेखर, स्व. श्री पीवी नरसिम्हाराव, स्व. श्री आईके गुजराल, श्री एचडी देवगौड़ा तथा स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान अमेरिका, नेपाल, बांग्लादेश, इटली, तंजानिया, ओमान, मॉरीशस, मालदीव, मलेशिया समेत कई देशों में प्रधानमंत्रियों के साथ गए और वहां की सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने का काम किया। श्री पंवार के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें वीरता पुरस्कार प्रदान किया था। 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रति पाटिल ने उन्हें सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया था। 
अपने सेवाकाल में देश के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहे श्री पंवार को दो वर्ष पहले सीआरपीएफ पश्चिमोत्तर सेक्टर चंडीगढ़ के आईजी बनाए गए थे, जहां से बीते 31 मई को रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के बाद वह पत्नी श्रीमती दाड़म देवी और पुत्र श्री विवेक पंवार व पुत्रवधु श्रीमती सुनीता पंवार के साथ अपने दिल्ली स्थित घर में रह रहे हैं। शिवहरेवाणी से बातचीत में श्री पंवार ने बताया कि उनकी योजना समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय होने की है और वह चडीगढ़ के जाने-माने समाजसेवी राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त श्री मोहन सिंह अहलुवालिया के साथ मिलकर काम करना चाहेंगे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video