August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डा. अनुपम चौकसे बने आइसस्टॉक फेडरेशन के संयुक्त सचिव; श्रीनगर में हुआ निर्विरोध निर्वाचन

भोपाल। 
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ‘एलएनसीटी ग्रुप’ के सचिव डा. अनुपम चौकसे को इंडियन आइस स्टॉक स्पोर्ट्स फेडरेशन का संयुक्त-सचिव चुना गया है। बता दें कि यह भारत में पंजीकृत एकमात्र संस्था है जो प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल आइस स्टॉक फेडरेशन’ से जुड़ी है और देश में आइस स्पोर्ट्स के प्रोत्साहन के लिए काम करती है। 

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बीती 5 फरवरी को हुए चुनाव में श्री फारुक अहमद (जम्मू कश्मीर) को अध्यक्ष, कुंवर मनदीप सिंह (पंजाब) को सचिव और श्री मुद्दासिर मसोदी (जम्मू कश्मीर) को कोषाध्यक्ष चुना गया है। डा. अनुपम चौकसे के साथ श्री अजय कुमार सर्वोदय को भी संस्था का संयुक्त सचिव चुना गया है। डा. अनुपम चौकसे को निर्विरोध चुना गया। इस कार्यकारिणी का कार्यकाल 2027 तक रहेगा। हाल ही में इसी संस्था ने गुलमर्ग में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ का सफल आयोजन किया है।
बता दें कि डा. अनुपम चौकसे खेल से जुड़ी गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। और अपने शिक्षण संस्थान ‘एलएनसीटी ग्रुप’ में भी खेलों और खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए काम करते रहे हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल के प्रतिभाशाली क्रिकेटर स्वपनिल जायसवाल को उन्होंने इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट किट के लिए सहायता राशि संस्थान की ओर से उपलब्ध कराई थी, जिसका समाचार शिवहरेवाणी ने प्रकाशित किया था। 
जाने-माने शिक्षाविद, एलएनसीटी के कुलाधिपति श्री जयनारायण चौकसे के पुत्र डा. अनुपम चौकसे पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए सामाजिक गतिविधियों एवं सेवा-कार्यों में भी सक्रिय योगदान में अग्रणी रहते हैं। खास बात यह है कि डा. अनुपम चौकसे की धर्मपत्नी श्रीमती श्वेता चौकसे (डायरेक्टर, एलएनसीटीयू) भी शौकिया खेलों में व्यक्तिगत रुचि रखती हैं और वर्तमान में सिलिंगशॉट (गुलेल) स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की अध्यक्ष हैं।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    एक ऐसा कलचुरी संत जो मंदिरों में स्थापित करा

    समाचार, समाज

    गाडरवारा का एकमात्र चौराहा अब कहलाएगा ‘सहस्रबाहु चौक’; बहुत

    समाचार, समाज

    अनुभव और युवा जोश से लबरेज नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी;

    समाज

    झांसी में कलचुरी एकीकरण की पहल; दो संगठन हुए