April 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वर चाहिए वैवाहिक

Shivharavaani Matrimonial…सुश्री कंचन गुप्ता

शिवहरे वाणी मेट्रीमोनियल में आपका स्वागत है। हम शादी ब्याह में किसी प्रकार से और किसी भी बहाने से दहेज के लेन-देन का विरोध करते हैं और दहेजरहित विवाह को बढ़ावा देते हैं। शिवहरे वाणी मेट्रीमोनियल की सेवा का उपयोग वाले समाजबंधुओं से भी हम यही अपेक्षा करते हैं। 

ऊपर दिए गए चित्र सुश्री कंचन गुप्ता के हैं, जो नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) के पद पर कार्यरत है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के ग्राम पोस्ट-कडौरा की रहने वाली हैं जो अपनी जॉब के चलते इन दिनों नोएडा में निवास कर रही हैं। इस सुयोग्य कन्या के लिए एक सुशिक्षित और सुयोग्य वर चाहिए। नीचे इनके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई हैः- 

व्यक्तिगत जानकारी

09 जून, 1989 को क़डौरा में सुबह 4.30 बजे का जन्म है। कद है 5 फुट 1 इंच, रंग साफ है। पूरी तरह शाकाहारी हैं। खाली समय में पढ़ना और संगीत सुनना पसंद है।

पारिवारिक विवरण

पिता का नाम श्री महेश कुमार गुप्ता  (शिवहरे) है जिनका कड़ौरा में ही बिजनेस है। माता श्रीमती शकुंतला देवी गृहणी हैं। 

दो बड़ी बहनें गीता गुप्ता और स्नेहलता गुप्ता हैं, दोनों ही विवाहित हैं। 

बड़ा भाई अनूप गुप्ता बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर है, विवाहित है। 

छोटा भाई अंकित गुप्ता आगरा स्थित आनंद इंजीनियरिंग कालेज आगरा से बीटेक (सिविल) कर रहा है, अविवाहित है। 

उपरोक्त विवरण को पढ़ने के पश्चात रिश्ते के लिए यदि आपके पास कोई प्रस्ताव है तो इनके अभिभावकों से मोबाइन नंबर 9450310365, 7860417630, 9628366888 में से किसी पर संपर्क कर सकते हैं। आपके अपेक्षा है कि विभिन्न मानकों पर पड़ताल और मिलान के बाद ही संपर्क करेंगे। 

नोटः शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल में कन्या अथवा युवक के अभिभावकों द्वारा भेजे गए बायोडाटा ही स्वीकार किए जाएंगे और उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण को ही प्रकाशित किया जाएगा। अभिभावकों से अपेक्षा है कि शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल के माध्यम से अथवा किसी भी अऩ्य माध्यम से रिश्ता तय होने की सूचना से हमें अवगत कराएं, ताकि उस बायोडाटा को पोर्टल से हटा सकें। 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वर चाहिए

    Shivharevaani Matrimonial…सुश्री आयुषी शिवहरे

    वर चाहिए

    Shivharevaani Matrimonial…सुश्री आयुषी शिवहरे