March 18, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

नए साल में प्यार और स्नेह के सूत्र से जुड़े झांसी के शिवहरे परिवार; शिवहरे रॉयल क्लब की पहली फैमिली मीट

आगरा।
साधारण सामाजिक रिश्तों में भी अगर प्यार और स्नेह के भाव हों तो रिश्ता सिर्फ सामाजिक नहीं रहता, पारिवारिक भी हो जाता है। बीते रविवार झांसी के शिवहरे परिवार आपस इसी भाव से जुडे। मौका था शिवहरे रॉयल क्लब की ओर से नववर्ष-2024 के स्वागत में आयोजित शिवहरे फैमिली मीट का।
सिविल लाइन स्थित यात्रिक होटल में रॉयल क्लब के सभी सदस्यों ने अपने-अपने परिवारों के साथ उत्साहजनक भागीदारी की। सभी के परिवारीजनों की एक-दूसरे से मुलाकात हुई, साथ-साथ गेम्स खेले, डिनर किया और इस तरह नए साल से शुरु पारिवारिक संबंधों का सिलसिला। शिवहरे समाज समिति, झांसी के संरक्षक और साहित्यकार श्री निहालचंद्र शिवहरे ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नए साल की इससे अच्छी शुरुआत हो नहीं सकती। उन्होंने इस मौके पर वर्ष 2024 से हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षाओं में गणित विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले झांसी क्षेत्र के स्वजातीय छात्र को 2100 रुपये और स्वजातीय छात्रा को 3100 रुपये का नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया। और, ऐसा हर साल किया जाएगा। उन्होंने मंच से बताया कि एक से अधिक विजेता होने पर यह नगर-राशि समानुपात में बांट दी जाएगी।
इससे पूर्व शिवहरे समाज समिति, झांसी के संरक्षक-द्वय श्री जुगल किशोर शिवहरे, श्री निहालचंद्र शिवहरे और अध्यक्ष श्री विष्णु शिवहरे ने भगवान श्री सहस्त्रार्जुन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रॉयल क्लब की कोर कमेटी एवं मातृशक्ति ने कलचुरी वंशाधिपति भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात कोर कमेटी के सदस्यों ने दोनों संरक्षकों का माल्यार्पण कर, शॉल-श्रीफल एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया। क्लब की कोर कमेटी के सदस्यों गणेश प्रसाद शिवहरे, संदीप चौकसे, अतुल गुप्ता, मनीष शिवहरे, नीरज शिवहरे एडवोकेट की देखरेख में और निमेष शिवहरे व शिवम शिवहरे के निर्देशन में समाजबंधुओं ने अपने परिवार और बच्चों के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी की, जिनमें कपल गेम, चिल्ड्रन गेम, एवं हाऊजी गेम भी हुए जिनमें महिलाओं और बच्चों ने जमकर मस्ती की। स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागियों को कमेटी के सदस्यों ने गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे क्लब के सचिव पवन शिवहरे ने शिवहरे रॉल क्लब की स्थापना एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष विष्णु शिवहरे एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक एकता के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। संरक्षकों ने कोर कमेटी के सभी सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी ने सहभोज का आनंद लिया।


इस अवसर पर शिवहरे रॉयल क्लब के सदस्यगण श्री कुलदीप चौकसे, प्रिंस शिवहरे, विनय शिवहरे एड०, शैलेंद्र शिवहरे, अनिल शिवहरे, निखिल शिवहरे, अमित सुरेश शिवहरे, मोहन शिवहरे, मदन शिवहरे, अवधेश गुप्ता, गिरीश शिवहरे, अमित हरिशंकर शिवहरे राकेश शिवहरे, देवेंद्र शिवहरे, मयूर चौकसे, चंद्र प्रकाश शिवहरे, राजीव शिवहरे, प्रेमप्रकाश शिवहरे, श्रीमती सुमन शिवहरे, नीतू चौकसे, मंजूषा चौकसे, मिथिलेश शिवहरे, मालती शिवहरे, कोमल शिवहरे, अंजू गुप्ता, पूनम प्रिंस शिवहरे, सारिका शिवहरे, पूनम शिवहरे, नीतू शिवहरे अपने अपने परिवार सहित उपस्थित रहे। इस फैमिली मीट एवं इवेंट की सफलता में श्रीमती कविता पवन शिवहरे, श्रीमती नेहा मनीष शिवहरे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    समाचार

    फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के इन परिवारों को खलेगी

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज के होली मिलन में बिखरे भक्ति के

    समाचार

    आगराः मसाला कारोबारी श्री विनोद कुमार गुप्ता (शिवहरे) नहीं

    समाचार

    आपके स्वागत को तैयार है दाऊजी मंदिर; शाम 5

    समाचार, समाज

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का जायसवाल समाज ने

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    समाचार

    फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के इन परिवारों को खलेगी

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज के होली मिलन में बिखरे भक्ति के

    समाचार

    आगराः मसाला कारोबारी श्री विनोद कुमार गुप्ता (शिवहरे) नहीं