शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल सर्विस में आपका स्वागत है। हम शादी-ब्याह में किसी भी रूप में दहेज के लेन-देन का विरोध करते हैं और दहेजरहित विवाह को बढ़ावा देते हैं। शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल सेवा का उपयोग करने वाले पाठकों से भी हम यही अपेक्षा करते हैं।
प्रस्तुत प्रस्ताव इटावा (उत्तर प्रदेश) के श्री अनुज गुप्ता (शिवहरे) का है जो वाणिज्य परास्नातक (एमकॉम) हैं और इटावा में ही अपने परिवार के प्रतिष्ठित व्यवसाय को संभाल रहे हैं। एक संपन्न और संस्कारी परिवार के इस युवक के लिए सुयोग्य वधु चाहिए। नीचे इनके बारे में विस्तृत विवरण दिया गया हैः-
व्यक्तिगत विवरण
• जन्मतिथिः 12 अप्रैल, 1991; जन्म स्थानः इटावा
• कदः 5 फुट 8 इंच; गोत्रः कश्यप
• शिक्षाः एमकॉम
• संप्रतिः वर्तमान में इटावा में चालीस वर्ष पुराने अपने पारिवारिक व्यवसाय संभाल रहे हैं जो इंडस्ट्रियल गैस (जैसे ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, अमोनिया आदि) की सप्लाई के साथ ही वैल्डिंग मशीन, मशीन टूल्स और एसेसरीज एवं हर प्रकार के पॉवर टूल्स की बिक्री का है।
• अभिरुचिः क्रिकेट, ट्रेवलिंग, मूवीज, म्यूजिक और ड्राइविंग।
पारिवारिक विवरण
• पिता श्री राजकुमार गुप्ता जो एक प्रतिष्ठित इंडस्ट्रियल गैस के सप्लायर हैं, माताजी श्रीमती संध्या गुप्ता गृहणी हैं।
• दो बड़े भाई, दोनों ही विवाहित। सबसे बड़े भाई श्री आशीष गुप्ता बिजनेसमैन हैं और भाभी श्रीमती कृतिका गृहणी हैं। दूसरे नंबर के भाई श्री अंकुर गुप्ता भी बिजनेस में हैं और भाभी रिशु गुप्ता गृहणी हैं।
निवासः-551, कटरा फतेह मोहम्मद खान, इटावा (उ.प्र.)
संपर्कः +91-8006449972 (राजकुमार गुप्ता), 8077252991 एवं 9557364569 (आशीष गुप्ता)
नोटः शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल एक निःशुल्क सेवा है। इसमें वर या वधु पक्ष के अभिभावकों द्वारा भेजे गए बायोडाटा ही स्वीकार किए जाएंगे और उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण को ही प्रकाशित किया जाएगा।
शिवहरेवाणी पर बायोडेटा प्रकाशित कराने के लिए हमसे संपर्क करेः-
8218069962, 8791513113, 9719325664
Leave feedback about this