April 12, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वधु चाहिए वैवाहिक

Shivharevaani Matrimonial…श्री आयुष गुप्ता

शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल सर्विस में आपका स्वागत है। हम शादी-ब्याह में किसी भी रूप में दहेज के लेन-देन का विरोध करते हैं और दहेजरहित विवाह को बढ़ावा देते हैं। शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल सेवा का उपयोग करने वाले पाठकों से भी हम यही अपेक्षा करते हैं।

प्रस्तुत प्रस्ताव आगरा (उत्तर प्रदेश) के श्री आयुष गुप्ता का है जो एक प्रतिष्ठित संस्थान से एमबीए करने के बाद हार्डवेयर और प्लाईवुड के पारिवारिक बिजनेस को संभाल रहे हैं। शांत प्रवृत्ति के आकर्षक व्यक्तित्व वाले इस युवक के लिए एक सुयोग्य कन्या चाहिए। नीचे इनके बारे में विस्तृत विवरण दिया गया हैः-

व्यक्तिगत विवरण

• जन्मतिथिः 06 मार्च, 1994; जन्म-समयः दोपहर 12.42 बजे; जन्म-स्थानः आगरा (उ.प्र.)
• कदः 5 फुट 11  इंच, रंगः साफ
• गोत्रः सिंघल
• शिक्षाः कॉन्वेंट शिक्षित, प्रतिष्ठित सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से स्कूलिंग, लवली प्रोफेशनल यूनीवर्सिटी जालंधर से बीबीए और नोएडा इंटरनेशनल यूनीवर्सिटी से एमबीए (फाइनेंस एंड मार्केटिंग)
• हार्डवेयर और प्लाइवुड के पारिवारिक बिजनेस देख रहे हैं, 20-25 लाख रुपये की सालाना आय
• स्पोर्ट्स (क्रिकेट औऱ बेडमिंटन) में अभिरुचि, यात्राएं और भ्रमण पसंद है।

पारिवारिक विवरण

• पिता श्री मनोज कुमार गुप्ता (बीकॉम) जिनका प्लाईवुड के होलसेल बिजनेस है माताजी श्रीमती नमिता गुप्ता (बीएससी) गृहणी हैं।
• भाई-बहनः कोई नहीं ।
• दादाजी (ग्रांड-फादर) स्व. डा. नवल किशोर गुप्ता (पीएचडी), दादी श्रीमती प्रभावती गुप्ता।
•ताऊजी श्री मुकेश कुमार गुप्ता गाजियाबाद में कमर्शियल टैक्स अधिकारी हैं, जबकि ताईजी श्रीमती प्रमिला गुप्ता भी गाजियाबाद में ही कमर्शियल टैक्स अधिकारी रही हैं लेकिन अब उन्होने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है।
• बुआ श्रीमती रेखा गर्ग (गृहणी), फूफाजी श्री सुधींद्र गर्ग गुड़गांव में मारुति उद्योग से रिटायर्ड हैं।
• नानाजी स्व. श्री गजेंद्रपाल गर्ग जो स्टेशन मास्टर थे, नानीजी श्रीमती कमला गर्ग जो हापुड़ में रहती हैं।
• मामाजी श्री समीर गर्ग दिल्ली में इंश्योरेंस सर्वेयर हैं।
• मौसी श्रीमती हिमानी कंसल और मौसाजी श्री ज्ञानेंद्र कंसल जिनका हापुड़ में निजी व्यवसाय है।

फर्मः 
आगरा प्लाइवुड सेंटर
मुख्य शाखाः बी-19, सदर बाजार, आगरा
अन्य शाखाः शॉप नं.-2, उपाध्याय कांप्लेक्स, कहरई मोड़, शमशाबाद रोड, आगरा

निवास- सी-101, पुष्पांजलि हैबिटेट, भोलेबाबा डेयरी के सामने, शमशाबाद रोड, आगरा।
मोबाइलः 9897184568; 8077815280; 
ईमेलः-manojayush@yahoo.com

नोटः शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल एक निःशुल्क सेवा है। इसमें वर या वधु पक्ष के अभिभावकों द्वारा भेजे गए बायोडाटा ही स्वीकार किए जाएंगे और उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण को ही प्रकाशित किया जाएगा।  
शिवहरेवाणी पर बायोडेटा प्रकाशित कराने के लिए हमसे संपर्क करेः-
8218069962, 8791513113, 9719325664
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,