शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल सर्विस में आपका स्वागत है। हम शादी-ब्याह में किसी भी रूप में दहेज के लेन-देन का विरोध करते हैं और दहेजरहित विवाह को बढ़ावा देते हैं। शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल सेवा का उपयोग करने वाले पाठकों से भी हम यही अपेक्षा करते हैं।
यह प्रस्ताव आगरा के श्री सुमित गुप्ता (शिवहरे) का है जो बीटेक शिक्षित हैं और वर्तमान में आयकर विभाग में कार्यरत हैं यानी सरकारी सेवा में हैं। इनके लिए सुयोग्य, शिक्षित एवं संस्कारी वधु चाहिए। नीचे इनके बारे में विस्तृत विवरण दिया गया हैः-
व्यक्तिगत जानकारी
- 20 जुलाई, 1990 का जन्म
- जन्म का समय रात्रि 12 बजे का जन्म, जन्मस्थान आगरा (उत्तर प्रदेश)
- गोत्रः बिलबार
- लंबाई 5 फुट 8 इंच, रंग साफ
- शिक्षाः बीटेक (मैकेनिकल)
- आयकर विभाग में कार्यरत, वर्तमान में पुणे (महाराष्ट्र) में पोस्टिंग
पारिवारिक जानकारी
- पिता श्री सोहनलाल गुप्ता बिजनेसमैन (ट्रांसपोर्टर) हैं, माताजी श्रीमती बबीता गुप्ता गृहणी हैं।
- पताः 13/268, हल्का मदन, नाई की मंडी, आगरा (उत्तर प्रदेश)
उपरोक्त विवण को पढ़ने के पश्चात रिश्ते के लिए यदि आपके पास कोई प्रस्ताव है तो इनके अभिभावक से मोबाइन नंबर 9359536613 या 7017480153 पर संपर्क कर सकते हैं। आपके अपेक्षा है कि जानकारियों पर पड़ताल और मिलान के बाद ही संपर्क करेंगे।
नोटः शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल एक निःशुल्क सेवा है। इसमें वर या वधु पक्ष के अभिभावकों द्वारा भेजे गए बायोडाटा ही स्वीकार किए जाएंगे और उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण को ही प्रकाशित किया जाएगा। अभिभावकों से अपेक्षा है कि शिवहरेवाणी मेट्रीमोनियल के माध्यम से अथवा किसी भी अऩ्य माध्यम से रिश्ता तय होने की सूचना से हमें अवगत कराएं, ताकि उस बायोडाटा को पोर्टल से हटा सकें।
हमसे संपर्क करें
8218069962, 8791513113, 9719325664
Leave feedback about this