—-परिवार की ओर से शोक संदेश—
मीठी मधुर स्मृतियां आपकी, कभी नहीं मिट पाएंगी।
आपका व्यवहार, आपकी बातें, सदैव हमें याद आएंगी।
हमारे प्रिय श्री किशोर कुमार गुप्ता (शिवहरे) पुत्र श्री राज बहादुर गुप्ता ‘खाडे़ वाले’ का स्वर्गवास 8 सितंबर, 2021 को हो गया है। उनके ब्रह्मभोज और शोकसभा रविवार, दिनांक 26 सितंबर 2021 को ‘कम्युनिटी सेंटर, संजय भवन, चंद्रनगर, दिल्ली-51’ पर होगी। ब्रह्मभोज दोपहर 1 से 2 बजे तक और शोकसभा दोपहर 3 से 4 बजे तक होगी।
शोकाकुलः-
वीना गुप्ता (धर्मपत्नी)
संपर्कः-9818378040, 9811351280








Leave feedback about this