August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

श्री अतुल कुमार महाजन ने संभाली कमान, केद्रीय कार्यशाला में महाप्रबंधक बने

नागपुर।
इंजीनियर अतुल कुमार महाजन ने वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (वेकोलि) केंद्रीय कार्यशाला ताडाली के महाप्रबंधक पद का कार्यभाल संभाला है। नरसिंहपुर के प्रतिष्ठित कलचुरी परिवार के श्री अतुल कुमार महाजन की पदोन्नति पर समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। 
बता दें कि 1961 में नरसिंहपुर के जिले के सिंहपुर कस्बे में जन्मे श्री महाजन ने बीई (मैकेनिकल) करने के बाद 1985 से कोल इंडिया लिमिटेड को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपने सहकर्मियों, परिचितों और समाज में वह एक कुशल प्रशासक, सख्त अधिकारी, संवेदनशील व हसमुख इंसान के रूप में जाने जाते हैं। इत्तेफाक यह है कि एक महीने के अंदर यह दूसरा मौका है जब श्री अतुल महाजन को बधाइयां प्राप्त हो रही हैं। इससे पहले जनवरी माह में उनके पुत्र श्री शिखर महाजन कैट परीक्षा में शानदार सफलता को लेकर चर्चा में आए थे। आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद शिखर महाजन के लिए अब आईआईएम में प्रवेश के रास्ते खुल गए हैं। 
श्री अतुल कुमार महाजन की धर्मपत्नी श्रीमती विभूति एक सुशिक्षित गृहणी हैं और यही शिक्षा और संस्कार उन्हें अपनी तीनों संतानों को दिए हैं। उनकी दो बेटियां और एक पुत्र शिखर है। बड़ी बेटी अदिति बीटेक, एमबीए हैं और वर्तमान में जर्मनी के म्यूनिख में ई एंड वाई कंपनी में काम करती हैं। इसी शहर में उनके पति अमेजन कंपनी के लिए काम करते हैं। दूसरी बेटी पलक बीटेक करने के बाद हैदराबाद में फ्रेंच कंपनी शिनाइडर इलेक्ट्रिक के लिए काम करती हैं। 
श्री महाजन दरअसल एक चौकसे परिवार से हैं। उनके पिताजी स्व. श्री द्वारिका प्रसाद महाजन सिंहपुर प्रतिष्ठित जमींदार थे, और इस नाते उन्हें महाजन की उपाधि दी गई थी। उनकी माताजी श्रीमती मीरा महाजन तेंदुखेड़ा के महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री रामचंद्र राय की बहन हैं, और प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री किशोर राय की बुआजी हैं। इस तरह श्री अतुल कुमार महाजन इस रिश्ते श्री किशोर राय के कजिन हैं। सिंहपुर में श्री महाजन के दो भाई श्री अनिल महाजन और श्री अखिल महाजन अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने