November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ताकि अब सामने न आएं मौत के वो दर्दनाक मंजर; कोरोना की तीसरी लहर के लिए नरसिंहपुर के कलचुरी समाज की पहल

नरसिंहपुर।
कोरोना की दूसरी लहर में मौत के जो दर्दनाक मंजर सामने आए हैं, वे लंबे समय तक लोगों को जेहन में रहेंगे और अलर्ट करते रहेंगे कि ‘आत्मनिर्भर’ का नारा देने वाली सरकारों और सरकारी तंत्र के भरोसे नहीं रहा जा सकता। अब तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है जो कहीं अधिक घातक हो सकती है, जिसमें जानलेवा कोरोना वायरस बच्चों के साथ जोर-आजमाइश करेगा। ऐसे में अतीत से सबक लेते हुए तीसरी लहर से अपनों को बचाने के लिए हमें अभी से तैयारी शुरू करनी होगी, जैसा कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के कलचुरी समाज ने किया है। 
नरसिंहपुर जिले में पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी किशोर राय और कलचुरी कलार समाज के जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे के मार्गदर्शन में ‘जिला युवा कलचुरी कलार समाज’ ने तीसरी लहर में कोरोना को मात देने के लिए एक सामाजिक प्रयास की रूपरेखा तय की है। इसके तहत युवा इकाई के ऊर्जावान साथी संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए चिकित्सकों के निःशुल्क परामर्शक पैनल के गठन से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाओं, पल्स-ऑक्सीमीटर और भाप मशीन तक की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। खास बात यह है कि ये सुविधाएं सिर्फ कलचुरी समाज के लिए ही नहीं, बल्कि सर्वसमाज के लिए होंगी। इन व्यवस्थाओं में श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति, मध्य प्रदेश का विशेष सहयोग रहेगा। 
कलचुरी एकता महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जैसी तबाही मची, उसे हम तीसरी या किसी भी लहर में दोबारा देखना नहीं चाहते हैं। नरसिंहपुर मध्य प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों में से एक था जिसमें चालीस से अधिक स्वजातीय बंधुओं की जान चली गई। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय नरसिंहपुर और जिले की चार अन्य तहसीलों गाडरवारा, करेली, तेंदूखेड़ा व गोटेगांव में तीसरी लहर में किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कंस्ट्रेटर जुटाए जा रहे हैं। अब तक नरसिंहपुर में 5 सिलेंडर व 3 कंस्ट्रेटर, गाडरवारा में 2 सिलेंडर व 1 कंस्ट्रेटर, करेली में 3 सिलेंडर, तेंदूखेड़ा में 2 सिलेंडर व गोटेगांव में 2 ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ेगी। इसके अलावा नेबुलाइजर,  भाप मशीन,  पल्स-ऑक्सीमीटर, बी.पी. मशीन, सुगर टेस्ट मशीन, थर्मामीटर एवं व्हीलचैयर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। इनसे संबंधित कोई जरूरत होने पर लोग पूर्व विधायक श्री सुनील जायसवाल (9425012340), कलचुरी कलार समाज के जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे (9993884222), कलचुरी एकता महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय (8770069842) के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष राय (9981430474) और  विशाल राय (7999625554) से उनके मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं। 
कोरोना की तीसरी लहर आई तो संक्रमित बच्चों के उपचार में रक्त की आवश्यकता भी पड़ सकती है। संगठन ने जरूरतमंदों को तत्काल रक्त उपलब्ध कराने की एक व्यवस्था बनाई है। इसके तहत 100 मिलीलीटर रक्त के बदले प्रभावित बच्चे के परिवार से किसी व्यक्ति को रक्तदान करना होगा, ताकि रक्त की उपलब्धता बनी रहे। यह व्यवस्था युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष राय (9009641853), श्रीकांत राय (7987069808) और स्वप्निल राय (7987069808) की देखरेख में रहेगी।
कोरोना की विशेष दवाओं और इंजेक्शन की उपलब्धता संबंधी सभी जानकारियां ऋषि राय (8989534955), अंशुल महाजन (9301988099), मनीष राय (9425496686) और  श्रीकांत राय (7987069808) के पास रहेंगी। जरूरत पड़ने पर परिजन मोबाइल के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह कोविड से मृत्यु होने की दशा में पीड़ित परिवार को केंद्र व राज्य सरकार की ओर आर्थिक सहायता संबंधी विभिन्न जानकारियां किशोर राय और आशीष राय से प्राप्त की जा सकेंगी। 
 

संगठन ने एक विशेष चिकित्सक पैनल बनाया है ताकि जरूरतमंदों को बेहतरीन डॉक्टकों से उपयुक्त परामर्श मिल सके। इस पैनल में  ख्यातिनाम चिकित्सक भी  शामिल किए गए हैं जो निम्न प्रकार हैंः –

डा. श्रीमती तृप्ति शरण जी, कैंसर स्पेसलिस्ट 
डॉ श्री ए. के विमल, फिजिशियन 
डॉ श्रीमती श्रुति मालवी, प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सक 
डॉ श्रीमती स्वाति कुचानिया,  प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सक 
डॉ श्रवण कुमार मालवी, सर्जन
डॉ श्री संजय आर मोदी
ब्लेक फंगस हेतु नैत्र चिकित्सक का निःशुल्क मार्गदर्शन।
डॉ श्री पवन स्थापक जी 
डॉ श्री ओ.पी नायक जी 
ब्लेक फंगस हेतु दंत चिकित्सक का निःशुल्क मार्गदर्शन।
डॉ आशुतोष मेहता 
डॉ अरविन्द चौकसे 
डॉ रोहित शर्मा

होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श
डा,राजेश चौकसे
डा श्रीमती संजूलता चौकसे
 

आयुर्वेदिक परामर्श
श्री राजेंद्र मालवीय

उपरोक्त चिकित्सकों से मार्गदर्शन के लिए आशीष राय से संपर्क किया जा सकता है। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video