August 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

हो गया श्रीगणेश…पीएम मोदी करेंगे सहस्त्रबाहु पर आधारित फिल्म का मुहुर्त शॉट

मुकेश आर चौकसे ने अपनी टीम के साथ महेश्वर धाम में किया हवन यज्ञ
स्वजातीय प्रतिभाओं लिए फिल्म या टीवी में काम करने का सुनहरा अवसर
 शूटिंग की लोकेशंस तय की, बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों से बातचीत

शिवहरेवाणी नेटवर्क
महेश्वर/इंदौर।
कलचुरी समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के जीवन पर आधारित फिल्म और टीवी सीरियल के निर्माण कार्य का श्रीगणेश हो गया है। फिल्म निर्देशक, निर्माता और अभिनेता मुकेश आर. चौकसे ने अपनी टीम के साथ महेश्वर धाम स्थित सहस्त्रबाहु मंदिर में हवन-पूजन कर दोनों ड्रीम प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया। शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।  फिल्म का मुहुर्त शॉट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से कराया जाने की तैयारी है। 

गौरतलब है कि फिल्म (2 घंटे 15 मिनट) और टीवी सीरियल (200 एपीसोड) का निर्माण भगवान सहस्त्रबाहु के वंशज कलचुरी समाज के सहयोग से किया जा रहा है। चौकसे ने बताया कि इनमें कलचुरी वंश से जुड़े अन्य समाजों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। खास बात यह है कि इन दोनों प्रोजेक्ट में पर्दे पर एवं पर्दे की पीछे की भूमिकाओं में कामं करने के लिए कलचुरी समाज की प्रतिभाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। स्वजातीय प्रतिभाएं जो फिल्म में कोई भूमिका निभाना चाहते हों, तो वे मोबाइल 7977001755 पर कॉल कर चौकसे से संपर्क सकते हैं। यही नहीं, फिल्म और टीवी सीरियल से होने वाली आय का उपयोग कमजोर वर्ग के स्वजातीय बच्चों और की शिक्षा तथा वरिष्ठ नागरिकों के हितकार्यों में किया जाएगा।

मुकेश आर चौकसे अपनी पूरी टीम के साथ बीते रोज महेश्वर धाम पहुंचे जहां शुभ-मुहूर्त में पूजा और हवन-यज्ञ किया। इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर मनोज पाटीदार, एक्ट्रेस सुश्री प्रीति ओम चौकसे, खेमराज चौहान, चौकसे समाज अध्यक्ष दीपक जुगल किशोर जी चौकसे, सासंद गजेन्द्र पटेल जी, संजय जायसवाल, भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव समिति के संस्थापक अधयक्ष राजेश चौकसे ( राजू ), लल्ली चौकसे, कल्चुरी समाज सचिव दमोह राजीव राय सावजी, आधार-कार्ड के जनक कहे जाने वाले सुनील जायसवाल, सोमवंशी समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मुकादी, छोटेलाल बिछुए, शंकर दाने, जगदीश पटेल, अशोक परमार, डीओपी नितिन चौकसे ,बीएफएक्स अजनकया लालपोटो,कैमरामैन दिवियांश चौकसे, गीतकार सूरज नागर (पूर्व अपर कलेक्टर) के साथ ही महेश्वर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। 

हवन-यज्ञ में एक आहुति कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष के संकल्प की भी डाली गई, साथ ही कोरोना पीड़ित स्वजातीय केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक औऱ सभी पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। 

मुकेश आर चौकसे ने शिवहरे वाणी को बताया कि  भगवान सहस्त्रबाहु पर आधारित फिल्म और सीरियल का निर्माण वह अकेले दम पर नहीं कर  सकते है, समाज के सहयोग से ही यह महान यज्ञ पूर्ण होगा। अच्छी बात यह है कि इस कार्य में उन्हें कलचुरी समाज के साथ ही भगवान सहस्त्रबाहु के सभी वंशज समाजों का पूरा सहयोग मिल रहा है। 
चौकसे ने बताया कि फिल्म और सीरियल में फिल्म जगत के कई नामी कलाकार काम करेंगे। इसके लिए गोविंदा, हेमा मालिनी, रंजीत, शक्ति कपूर, प्रमोद माउथो, मुकेश खन्ना, महिमा चौधरी, अरुण गोविल, गुलशन ग्रोवर, राजा चौधरी, संजय मालवी समेत कई कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है। 

फिल्म की स्क्रिप्ट पर जानकारी देते हुए बताया कि उनके दादाजी स्व. श्री खच्चूरामजी चौकसे (1955 में ब्रह्मलीन) ने भगवान सहस्त्रबाहु पर प्रमाणिक तथ्यों और पौराणिक संदर्भों से परिपूर्ण एक लेख लिखा था, जिसके आधार पर उन्होंने कथा, पटकथा, संवाद, गीत, भजन चालीसा आदि लिखकर 1982 में इनका रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था। इस तरह फिल्म का स्टोरी आइडिया स्व. श्री खच्चूरामजी चौकसे का है, और कथा-पटकथा-संवाद मुकेश आर चौकसे के होंगे। 

ल्म के लिए मुकेश आर चौकसे और सूरज नागर (पूर्व अपर कलेक्टर) द्वारा लिखे गीतों को संगीतकार समीर सेन और नशराज घिमीरे संगीत देंगे। इन गीतों को सुरेश वाडेकर, महेंद्र जैन, सुदेश भोसले, अभिजीत, सोनू कक्कड़ जैसे गायकों के सुर मिलेंगे और संगीत के क्षेत्र में उभरती स्वजातीय प्रतिभाओं को भी इसमें मौका दिया जाएगा। 

फिल्म के लिए मेकअप आर्टिस्ट रवि फुटाने होंगे जो आश्रम, गंगाजल, टंट्या भील, डाकू मलखान सिंह और आरक्षण जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा को साबित कर चुके हैं। हेयर स्टाइल मगला सिरकते  का होगा जो तेजाब, राजा, गंगाजल, टंट्या भीम, डाकू मलखान सिंह आदि फिल्मों में हुनर दिखा चुके हैं। कैमरामैन नीतिन चौकसे  और महावीर यादव को तय किया गया है। आगे की कास्ट को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। शूटिंग की लोकेशन्स भी लगभग तय कर ली गई हैं। 

बकौल चौकसे. 1999  में हमने ही पहली बार भगवान सहस्त्रबाहु पर एक सीरियल बनाकर दूरदर्शन पर प्रसारित कराया था, लेकिन किन्हीं कारणों से तीन एपीसोड का ही प्रसारण हो सका। लेकिन, अब हाल ही में दूरदर्शन पर विष्णु पुराण सीरियल को लेकर मचे बवाल के बाद उन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु पर फिल्म और टीवी सीरियल बनाने की घोषणा की।
चौकसे ने दावा किया कि पूरी दुनिया की हिंदू आबादी में भगवान सहस्त्रबाहु के वंशजों की संख्या सबसे अधिक है। हमारे भारतवर्ष में ही कलचुरी समाज की जनसंख्या दस करोड़ से अधिक हैं। इसके अलावा सहस्त्रबाहु के अन्य वंशज समाजों को जोड़ लिया जाए तो यह संख्या कई करोड़ बढ़ जाती है। उन्होंने भरोसा जताया कि फिल्म और टीवी सीरियल निर्माण में भगवान सहस्त्रबाहु के सभी वंशज समाजों का उन्हें सहयोग मिलेगा, जिसके दम पर एक शानदार फिल्म और टीवी सीरियल का निर्माण संभव होगा। 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video