April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

इटावा में चेयरमैन पद के लिए श्रीमती विनीता गुप्ता (गुलहरे) की भाजपा में मजबूत दावेदारी; दूसरी बार लड़ सकती हैं चुनाव

 

इटावा।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती विनीता गुप्ता (गुलहरे) इस बार भी इटावा नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन (अध्यक्ष) पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। भाजपा के जिला महामंत्री श्री अरुण गुप्ता ‘अन्नू’ की धर्मपत्नी श्रीमती विनीता गुप्ता को टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 
आपको बता दें कि श्रीमती विनीता गुप्ता 2017 में भी चेयरपर्सन पद का चुनाव लड़ चुकी हैं और दूसरे नंबर पर रहीं थीं। लेकिन इस बार बदली हुई परिस्थितियों में उनके दावेदारी को कहीं अधिक प्रबल माना जा रहा है। इसकी वजह यह है कि 2017 का चुनाव हारने के बाद भी श्रीमती विनीता गुप्ता इटावा की राजनीति में निरंतर सक्रिय रहीं और हर वर्ग के लोगों के बीच जाकर काम किया। कोरोना काल में उन्होंने और उनके परिवार ने जिस तरह लोगों की सेवा की, जरूरतमंदों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर और चिकित्सा पहुंचाने तक में उनके परिवार की अग्रणी भूमिका रही थी। उनके पति श्री अरुण गुप्ता ‘अन्नू’ भी अपने सेवाभाव और व्यक्तिगत व्यवहार व संबंधों के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय हैं, खासकर वैश्य समाज में उनकी मजबूत पैठ मानी जाती है। 
सूत्रों का कहना है कि इस बार चेरयपर्सन पद के टिकट के लिए पार्टी ने चार नामों का पैनल भेजा है जिनमें श्रीमती विनीता गुप्ता की दावेदारी को सबसे मजबूत माना जा रहा है। श्रीमती विनीता गुप्ता इटावा के ही एक कायस्थ परिवार में जन्मीं और इटावा से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की। गुलहरे वैश्य परिवार में विवाह के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। वह शुरू से ही भाजपा में सक्रिय रहीं और पति के साथ उस दौर में पार्टी के लिए जमीन पर उतरकर संघर्ष किया, जब इटावा नगर में उसका कोई प्रभाव नहीं माना जाता था। 2017 में नगर पालिका चेयरपर्सन पद का चुनाव बड़ी मजबूती से लड़ा था, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वयं उनके लिए एक रैली की थी। इस चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रही थीं। 
 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में