November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

संशोधित…पन्ना में कांग्रेस के लिए ‘हीरा’ साबित होंगे सुशील शिवहरे? कांग्रेस ने ओबीसी विभाग सचिव को बनाया जिला प्रभारी

छतरपुर/पन्ना।
छत्तरपुर के युवा कांग्रेस नेता, अधिवक्ता, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुशील शिवहरे को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ने पन्ना जिले का प्रभार सौंपा है। भाजपा का गढ़ माने जाने वाले पन्ना जिले में सुशील शिवहरे के सामने ओबीसी समाज को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का महत्वपूर्ण मगर मुश्किल टास्क है। पन्ना जिले के कांग्रेस वर्कर्स ने पार्टी नेतृत्व के इस निर्णय का स्वागत करते हुए श्री सुशील शिवहरे बधाई दी है। वहीं सोशल मीडिया पर कलचुरी कलार समाज के लोग उनके लिए शुभकामना संदेश पोस्ट कर रहे हैं। 

30 वर्षीय श्री सुशील शिवहरे ने शिवहरेवाणी से बातचीत में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ और पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष श्री राजमणि पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी क्षमता से साथ अपने काम को करेंगे और पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बता दें कि  हीरानगरी कहे जाने वाले पन्ना जिले को भाजपा का गढ़ माना जाता है और जिले की तीनों विधानसभा सीटें (पन्ना, गुनौर और पवई) पिछले चुनाव में भाजपा की झोली में गई थीं। हालांकि पवई और गुनौर से भाजपा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज नहीं की थी। ऐसे में जानकारों का मानना है कि सुशील शिवहरे पन्ना के ओबीसी समाज में कांग्रेस की पकड़ को मजबूती देते हैं तो 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पन्ना जिले में झटका भी मिल सकता है। बता दें कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए जिला प्रभारी नियुक्त किए है जिसके तहत हाल ही में कलचुरी कलार समाज के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री किशोर राय को हौशंगाबाद का जिला प्रभारी बनाया गया था।  

पन्ना निवासी श्री नारायण दास शिवहरे और श्रीमती मायादेवी शिवहरे के पुत्र सुशील शिवहरे छात्रजीवन से ही कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश सचिव हैं। एमकॉम, एलएलबी शिक्षित सुशील शिवहरे पेशे से वकील हैं और टैक्स प्रेक्टिशनर (जीएसटी एवं आयकर सलाहकार) हैं। वह सामाजिक सेवा में भी काफी सक्रिय है, जिसके चलते कलचुरी कलार समाज में उन्होंने खास पहचान बनाई है। वह राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश युवा कार्यकारी अधिकारी हैं और इस संगठन के बुंदेलखंड प्रभारी भी हैं।
सुशील शिवहरे छतरपुर की सनसिटी कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शिवहरे (एमकॉम, पीजीडीसीए) शासकीय सेवा में हैं और राजस्व विभाग में पटवारी हैं। उनके दो पुत्र कार्तिकेय और दिव्यांश हैं जो प्राथमिक कक्षाओं में हैं। 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video