November 25, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कोरोना संकट में कलचुरी सेना का शानदार मिशन; क्यों न आप भी अपने शहर में करें कुछ ऐसा

भोपाल।
मध्य प्रदेश के कलचुरी समाज ने एक जागृत समाज के रूप में स्वयं को बार-बार साबित किया है। खासतौर पर राजधानी भोपाल के युवाओं ने इस कोरोना संकट में जिस प्रकार आपस में मिलकर सहायता का जो नेटवर्क तैयार किया है, वह अन्य समाजों के लिए भी प्रेरणा बन रहा है। कलचुरी सेना के बैनर तले ये युवा कोरोना के खिलाफ पांच महत्वपूर्ण आयामों पर काम कर रहे हैं, जिसमें कोरोना को लेकर जनजागरूकता से लेकर चिकित्सकीय परामर्श और प्लाज्मा डोनेशन तक शामिल है। दायित्व के प्रति युवाओं की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आगरा के अस्पतालों में भर्ती दो मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने और प्लाज्मा डोनेट कराने में सहायता के लिए इन्होंने शिवहरेवाणी से भी संपर्क किया। जो समाजबंधु यह समाचार पढ़ रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि क्यो न वे अपने शहर में भी समाजबंधुओं की मदद के लिए इस तरह की ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था शुरू करें।

कलचुरी सेना के वैभव वर्मा ने शिवहरेवाणी को बताया कि कोरोना के गंभीर संकट में उनके संगठन ने पांच महत्वपूर्ण आयामों पर काम करने के लिए कोर टीमें तैयार की है, जिसमें प्लाज्मा की व्यवस्था करने से लेकर लोगों को उनके चिकित्सकीय परामर्श, काउंसलिंग, भोजन सेवा, जनजागरूकता और टीकाकरण शामिल है। जरूरतमंद मरीजों के लिए प्लाज्मा एवं ब्लड डोनेशन और ऑक्सीजन की व्यवस्था में सहयोग करने की जिम्मेदारी स्वयं उन (वैभव वर्मा-8120005054) पर है। कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता लाने का जिम्मा संजय चौकसे (9425370576) और संदीप जायसवाल (7247278181) को सौंपा गया है। वे विभिन्न प्रकार से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों समाज के लोगों को जागरूक करने और मास्क लगाने तथा सेनेटाइजेशन के महत्व को बताते हुए इसके लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। इसी तरह, मरीजों और तीमारदारों की काउंसलिंग एवं उनके लिए भोजन सेवा प्रदान करने का कार्य श्री कौशल राय (9425369851) के नेतृत्व में किया जा रहा है। समाज के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के वास्ते प्रमोद राय (7747002562) एवं राजेश राय (9425011774) की टीम काम कर रही है। वहीं, कोरोना संबंधी चिकित्सकीय परामर्श के लिए डा. रामहित राय (9179068849) के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई है जिसमें शामिल डा. सुरभि राय, डॉ॰ शुभम राय, डॉ॰ संदीप राय और डॉ॰ मनीष राय निरंतर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों से सेवा कर रहे हैं। इस कार्य में वीरसिंह राय, लक्ष्मी नारायण चौकसे,  जीतु राय, गौरीशंकर चौकसे, राजु राय के अलावा मातृशक्ति श्रीमती कल्पना राय, श्रीमती जया जायसवाल और श्रीमती मंजुश्री वाराकिया इन पांच टीमों के बीच समन्वय स्थापित करने में योगदान कर रहे हैं। 

कलचुरी सेना के संजय चौकसे ने बताया कि संगठन ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों तक अपना नेटवर्क स्थापित कर लिया है, और इस नेटवर्क से अब बड़ी संख्या में समाज के युवा जुड़ चुके हैं। यही नहीं, इस नेटवर्क के माध्यम से मध्य प्रदेश के बाहर भी जरूरतमंदों को आवश्यक सहायता प्रदान कराई गई है। और, खुशी इस बात की है कि हमारी इस मुहीम से कई कोरोना संक्रमितों को बड़ी राहत पहुंची है और वे संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा एवं ब्लड डोनेशन का जिम्मेदारी को बड़ी मुस्तैदी और तत्परता से अंजाम दे रहे वैभव वर्मा इस दौरान स्वयं भी परिवार समेत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बावजूद वह अपने काम में जुटे हुए हैं। फिलहाल उनका व उनके परिवार में सभी का स्वास्थ्य ठीक है। खास बात यह है कि कलचुरी सेना की इस पहल का लाभ कई स्वजातीय बंधुओं के साथ ही विजातिय लोगों को भी मिल चुका है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video