November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

दान का मानः फिरोजाबाद के शिवहरे समाज ने ऐसे मनाई मकर संक्रांति

फिरोजाबाद।
खुशी और समृद्धि के प्रतीक मकर संक्रांति का पावन पर्व फिरोजाबाद के शिवहरे समाज ने खिचड़ी वितरण कर मनाया। आज मकर संक्रांति के साथ ही रात छोटी और दिन बड़े होने शुरू हो गए हैं। दिन बड़ा होने से सूर्य की रोशनी अधिक रहेगी और रात छोटी होने से अंधकार कम होगा। इसलिए मकर संक्रांति पर सूर्य के राशि परिवर्तन को अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होना माना जाता है। जाहिर है कि प्रकाश अधिक होने से प्राणियों की चेतनता एवं कार्य शक्ति में वृद्धि होगी। 

एक खास बात यह भी है कि सामान्यतः भारतीय पंचांग पद्यति की समस्त तिथियां चंद्रमा की गति को आधार मानकर निर्धारित की जाती हैं लेकिन मकर संक्रांति एकमात्र पर्व है जो सूर्य की गति से निर्धारित होता है। मान्यता यह भी है कि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, इसलिए भी इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इस दिन चंद्रमा के प्रतीक चावल और शनि की प्रतीक काली उड़द की दाल की खिचड़ी दान की जाती है जिसके पीछे माना जाता है कि यह कुंडली में ग्रहों की स्थिति को मजबूती प्रदान करती है।

फिरोजाबाद में शिवहरे समाज एकता समिति ने हर वर्ष की भांति इस बार भी मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया। गुरुवार को खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम समिति के संयोजक सुगम शिवहरे एवं विक्रम शिवहरे के चंदवार गेट पर खोया मंडी स्थित निवास पर किया गया। 

इससे पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने दिवंगत संरक्षक स्व. श्री राजनारायण का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात पूजा अर्चना कर समिति के अध्यक्ष कमल कुमार गुप्ता एडवोकेट, महासचिव मनोज शिवहरे, कोषाध्यक्ष सोनू शिवहरे और विक्रम शिवहरे की देखरेख में खिचड़ी वितरण कराया गया। 

इस दौरान संरक्षक रामजीलाल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुशील गुप्ता, संजय गुप्ता, अर्पित शिवहरे, निगम शिवहरे, मनीष गुप्ता, दीपक गुप्ता, सुशील शिवहरे, गौरव गुप्ता, अंकित, शरद शिवहरे , अभिनव शिवहरे, नमन शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे, आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video