April 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

टॉलीवुड स्टार सुमन (कलाल) को ‘लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड’, फिल्म व सीरियल में कर रहे हैं सहस्त्रबाहु अर्जुन का रोल, निर्देशक मुकेश आर चौकसे और पूरी टीम ने दी बधाई

मुंबई 

दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ‘टॉलीवुड’ के सुपरस्टार अभिनेता सुमन तलवार (कलाल) को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया है। बीते रोज मेयर हॉल, जुहू, मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड दिया गया। 150 से अधिक तेलुगु, तमिल, कन्नड, इंग्लिश और हिंदी फिल्मों में मुख्य भूमिका कर चुके सुमन तलवार वर्तमान में कलचुरी समाज के आराध्य पर आधारित फिल्म ‘भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन’ और धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें वह भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन का मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म और धारावाहिक के निर्माता-निर्देशक श्री मुकेश आर चौकसे और उनकी पूरी टीम ने सुमन तलवार को बधाई दी है। 

 

बता दें कि सुमन तलवार को जो लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड दिया गया है, वह कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है। जबकि, भारतीय सिनेमा जगत का सर्वोच्च पुरस्कार ‘दादा साहेब फाल्के अवार्ड” भारत सरकार द्वारा दिया जाता है जिसके लिए इस बार रजनीकांत के नाम की घोषणा की गई है। बीते रोज मुंबई में हुए अवार्ड समारोह में अनु मलिक, मुकेश रिषी, अनूप जलोटा, अरुण बख्शी जैसी फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले, दादा साहब फाल्के के पौत्र चंद्रशेखर पुसालकर और महाभारत सीरियल में युदिष्ठिर की किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने सुमन तलवार को अवार्ड प्रदान किया।

टॉलीवुड की बहुत मशहूर हस्ती

दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में सुमन तलवार एक बड़ा नाम है और तीन दशक लंबे अपने करियर में वह तेलुगु, तमिल, कन्नड, हिंदी और अंग्रेजी की 150 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका जन्म 28 अगस्त, 1959 को आंध्र प्रदेश के कलचुरी परिवार मे हुआ था। वह श्री सुशील चंदर और स्व. श्रीमती केसरी चंदर के इकलौते पुत्र थे। उनकी माताजी की मातृभाषा तुलु थी लेकिन वह तेलुगू, तमिल, कन्नड और हिंदी धाराप्रवाह बोल सकती थीं, और माताजी की तरह सुमन भी कई भाषाओं के जानकार हैं।  सुमन का विवाह श्रीमती शिरिषा से हुआ है जो टॉलीवुड के जाने-माने पटकथा लेखक श्री डीवी नरसा राजु की पौत्री हैं। उनकी एक बेटी अकिलाजा प्रत्युषा है। यही नहीं, सुमन कराटे ने शोटोकन कराटे एसोसिएशन (जापान कराटे एसोसिएशन से सबद्ध) से ‘ब्लैक बेल्ड फर्स्ट डेन’ हासिल की है। वह आंघ्र प्रदेश कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।.

सुमन तलवार को अवार्ड मिलने पर खुशी का इजहार करते हुए निर्माता-निर्देशक श्री मुकेश आर चौकसे ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि संपूर्ण कलाल, कलार, कलवार समाज को सुमन तलवार की उपलब्धि पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन पर आधारित फिल्म (2 घंटे 15 मिनट) और धारावाहिक (200 एपीसोड) तैयार कर रहे हैं जिनमें सुमन कलाल भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की भूमिका कर रहे हैं।

डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसे के साथ ही प्रोडूसर सुभाष आर दुर्गकर, एक्ट्रेस सुश्री प्रीति ओम चौकसे, सिंगर महेन्द्र जैन, दर्शन सिंह हाड़ा, DOP – नितिन चौकसे, प्रोडूसर- नीलम सुभाष हाड़ा,प्रशांत जांभूकलर, संत कुमार सोनी,रवि चौहान,गीतकार -सूरज नागर,  संगीत कार नसराज घिमिरे ने सुमन जी को बधाई दी
बता दें कि ‘भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन’ फिल्म और सीरियल की शूटिंग के सिलसिले में सुमन तलवार इस माह के अंत में इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल की लोकेशन्स पर जाएंगे। इससे पहले वह निर्देशक नितिन चौकसे और निर्माता प्रशांत जांभूलकर व संतकुमार सोनी की फिल्म ‘मेरी प्यार की आवाज सुनो’ के मुहुर्त पर 15 जुलाई को भोपाल भी आ रहे हैं।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    ‘महान दानी’ की स्मृति में ‘महादान’; कोटा के कलाल

    समाज

    भोपालः मुख्यमंत्री मोहन यादव को कहा-कलचुरियों के ‘चचेरे भइया’;तो

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    एक ऐसा कलचुरी संत जो मंदिरों में स्थापित करा

    समाचार, समाज

    गोटेगांव के पंकज चौकसे को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी;

    समाचार

    ‘महान दानी’ की स्मृति में ‘महादान’; कोटा के कलाल

    समाज

    भोपालः मुख्यमंत्री मोहन यादव को कहा-कलचुरियों के ‘चचेरे भइया’;तो

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी