August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

एसडीएम गणेश कुमार जायसवाल का तबादला; हर फन में माहिर अधिकारी के रूप में याद रखेंगे शिवपुरी के लोग

शिवपुरी।
शिवपुरी के लोकप्रिय एसडीएम गणेश कुमार जायसवाल का तबादला हो गया है। जिले में लंबे समय तक पदस्थ रहे गणेश कुमार जायसवाल अब भोपाल में मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के उप-सचिव के रूप में काम करेंगे। स्थानीय कलचुरी समाजबंधुओं ने  उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं तो दी हैं लेकिन उनके जाने का अफसोस भी व्यक्त किया है।  

बता दें कि गणेश कुमार जायसवाल को बीते माह गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया था। यह सम्मान उन्हें नगर में भूमाफियाओं के खिलाफ बेखौफ कार्रवाई के साथ ही बीट समझौता समाधान प्रणाली को गांव-गांव जाकर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए भी दिया गया है। खास बात यह है कि गणेश जायसवाल ने शिवपुरी और इससे पहले कोलारस में एसडीएम पद पर रहते हुए कोरोना काल में भी सड़क पर उतर कर लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने का काम किया। कोरोना काल के दौरान उन्होंने लोगों को जरूरी ऐहतियातों के प्रति जागरूक करने के लिए फिल्मी गाने ‘बचना ऐ हसीनों..’ की पैरोडी पर एक गाना अपनी आवाज में रिकार्ड करवाया जिसे लेकर उनकी चर्चा पूरे देश में हुई। गणेश कुमार जायसवाल दो वर्ष शिवपुरी में तैनात रहे और इससे पहले लगभग दो वर्ष वह कोलारस के एसडीएम रहे।

शिवपुरी के आम जनमानस में गणेश कुमार जायसवाल की छवि एक तेजतर्रार कार्यशैली के साथ ही कला और साहित्य प्रेमी अफसर के रूप में भी रही है। संगीत में उनकी विशेष अभिरुचि रही है और कई मौकों पर शिवपुरी के लोगों ने उनकी सुंदर गायकी का आनंद लिया है। मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले गणेश कुमार जायसवाल के शिवपुरी में अपने स्वजातीय कलवार, कलाल समाजबंधुओं के साथ भी प्रगाढ़ संबंध रहे। कलचुरी समाजबंधुओं के सामाजिक, पारिवारिक और मांगलिक कार्यक्रमों में अक्सर उनकी उपस्थिति रहती थी।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी