August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

श्रद्धांजलिः स्व. श्रीमती आशारानी शिवहरे 

पुण्य-स्मरण
स्व. श्रीमती आशारानी शिवहरे 
(पत्नी स्व. प्रोफेसर श्याम बाबू शिवहरे)
पुण्यतिथिः 14.06.1989

करुणा, क्षमा, दया की मूरत, 
मां तुमको नमन हमारा
पावन पुण्यतिथि पर जननी
आता है स्मरण तुम्हारा

आज आपको गए 34 वर्ष हुए, आपकी ममता और स्नेह को हम कभी भुला नहीं पाएंगे। आपके आशीर्वाद को हम अपने जीवन में आज भी महसूस करते हैं। आज आपकी पुण्यतिथि पर हम सभी, आपके बच्चे आपकी स्मृतियों को नमन करते हैं।

श्रद्धावनत
रति शिवहरे पत्नी स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे (पुत्रवधु)
अमित शिवहरे-रिचा, प्रशांत शिवहरे-ज्योति (पुत्र-पुत्रवधु)
पूनम-प्रदीप गुप्ता ‘कानपुर’ , एकता-राकेश शिवहरे ‘मुरैना’ (पुत्री-दामाद)
प्रतीक शिवहरे-काजल (पौत्र-पौत्रवधु), 
दीपांशु शिवहरे, हिमांशु शिवहरे, (पौत्र), विहान शिवहरे (प्रपौत्र)
गौरव शिवहरे, आकाश गुप्ता, शशांक गुप्ता, डा. सचिन शिवहरे ‘एमबीबीएस’ (धेवते)
प्रतिष्ठानः 
श्री सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल स्कूल, धाकरान चौराहा आगरा
श्री सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल स्कूल, दर्जीपाड़ा, सदरभट्टी चौराहा, आगरा।
श्री सुखलाल शिवहरे प्राइमरी स्कूल, केदारनगर, आगरा
विहान ट्रेडर्स, नाई की मंडी, आगरा
निवासः-5ई/242, अशोक विहार, केदार नगर आगरा।
संपर्कः-9027365847, 7906126712
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के