———-परिवार की ओर से शोक संदेश—-
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी मां प्रो. श्रीमती मधु गुप्ता (पूर्व विभागाध्यक्ष सांख्यिकी विभाग, आगरा कालेज, आगरा) पत्नी स्व. श्री विनोद चंद्र गुप्ता एडवोकेट का स्वर्गवास दिनांक 26.04.2021 को हो गया है। कोरोना महामारी के कारण उठावनी निरस्त की जाती है। शुभेच्छुओं से अनुरोध है कि वे अपनी शोक संवेदनाएं मोबाइल नंबर 9897573418, 9837006899, 9837078276, 9634361900 पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।
शोकाकुलः-
सुगंधा गुप्ता-आकाश सिंघल (पुत्री-दामाद)
मंजू गुप्ता पत्नी स्व. सुधीरचंद्र गुप्ता (देवरानी)
प्रदीप चंद्र गुप्ता-शोभा, प्रभात गुप्ता-स्वीटी (देवर-देवरानी)
अभिषेक गुप्ता-पूनम (भतीजा-बहू), अक्षय गुप्ता (भतीजा)
विकास गुप्ता, विनय गुप्ता, पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता (कजिन देवर)
पवन गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता (भतीजे) एवं समस्त परिवारीजन।
निवासः-23, अलकापुरी, प्रतापनगर, आगरा।
समाचार
प्रो. मधु गुप्ता की उठावनी कोरोना के चलते निरस्त
- by admin
- April 27, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago

Leave feedback about this