—————-परिवार की ओर से संदेश—————-
बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य श्री शशिभूषण शिवहरे ‘गुड्डू भाई’ का स्वर्गवास रविवार दिनांक 25.04.2021 को हो गया है। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते उनकी सामाजिक उठावनी निरस्त कर दी गई है। पारिवारिक उठावनी सोमवार 26 अप्रैल को सायं 4.30 बजे से 5 बजे निज निवास ‘13/300, फूल तिराहा, हल्का मदन, नाई की मंडी, आगरा’ पर होगी। शुभेच्छुओं से अनुरोध है कि वे अपने स्थान से ही मृत आत्मा को चिरशांति प्रदान करने की कृपा करें, और मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के माध्याम से अपनी संवेदनाएं भी प्रेषित कर सकते हैं।
शोकाकुलः-
रेखा शिवहरे (पत्नी), आकांक्षा (पुत्री), हार्दिक, हर्षित (पुत्रगण)
विजयभूषण गुप्ता -सुनीता, रविभूषण गुप्ता-सुमन, (भाई-भाभी)
कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ –अल्का (अनुज-अनुजवधु)
महेशचंद्र शिवहरे-पुष्पा देवी, राकेश शिवहरे-सोनी (चचेरे भाई-भाभी)
नकुल, राहुल, श्यामजी, यश, शौर्य (भतीजे)
ह्रदेश कुमारी ‘कुक्कल’ (बहन), अनुराधा-हरिओम शिवहरे (बहन-बहनोई)
संपर्कः-9837270562 (राम भाई), 7895551821 (हार्दिक शिवहरे), 9557860847 (राहुल गुप्ता)
—————————————
आगरा।
बेहद दुखद…नाई की मंडी निवासी श्री शशिभूषण शिवहरे ‘गुड्डू भाई’ का निधन हो गया है। लगभग 55 वर्षीय शशिभूषण शिवहरे कोरोना से संक्रमित थे और बीते करीब चार दिन से ट्रांसयमुना स्थित जेडी अस्पताल में भर्ती थे। रविवार रात करीब सवा दस बजे उनका निधन हो गया। वरिष्ठ भाजपा नेता कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ के बड़े भाई शशिभूषण शिवहरे के निधन की सूचना से समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।
13/300, फूल तिराहा, हल्का मदन, नाई की मंडी, आगरा निवासी श्री शशिभूषण शिवहरे (पुत्र स्व. श्री चिरौंजीलालजी शिवहरे) करीब दो सप्ताह से बीमार थे। शुरुआत बुखार से हुई थी जिसका सामान्य उपचार चल रहा था। लेकिन बुखार नहीं उतरने पर उन्होंने करीब हफ्तेभर पहले अपना टेस्ट कराया था जिसमें उन्हें कोविड संक्रमण की पुष्टी हो गई। चार दिन पहले ही उन्हें जेडी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। वह अपने पीछे पत्नी श्रीमती रेखा गुप्ता, एक पुत्री सुश्री चुनमुन और दो पुत्रों हार्दिक व हर्षित को बिलखता छोड़ गए हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रामभाई के बहनोई श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता (भिंड वाले) का निधन कोरोना महामारी की चपेट में हो गया था। इसी दौरान उनके बड़े भाई श्री रविभूषण भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे, जिनकी तबीयत में अब सुधार बताया जा रहा है और वह घर में ही आइसोलेशन में हैं।
Leave feedback about this