April 9, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

श्री बिजेंद्र कुमार शिवहरे की उठावनी 7 अप्रैल को दोपहर 2 से 3 बजे

बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य पिताजी श्री बिजेंद्र कुमार शिवहरे (पुत्र स्व. श्री सुखलाल शिवहरे, नाई की मंडी, आगरा) का स्वर्गवास दिनांक 4 अप्रैल, 2021 को हो गया है। उठावनी बुधवार दिनांक 7 अप्रैल, 2021 को दोपहर 2 से 3 बजे हमारे निवास 593, करमगंज, ((सत्यम गारमेंट्स), बस स्टैंड तिराहा, इटावा पर होगी। 

शोकाकुलः
विशाल गुप्ता-कंचन (पुत्र-पुत्रवधु)
यश गुप्ता (पौत्र), तनिष्का  गुप्ता (पौत्री)
रूबी-गिरीश शिवहरे, प्रीती-संदीप शिवहरे, नीती-नागेंद्र गुप्ता (पुत्री-दामाद)
पीयूष, सत्यम, संपूर्ण (धेवते)  तान्या -अंकित राय (धेवती-दामाद), सैजल (धेवती)
संतोष साहू ((बहन),  राजरानी शिवहरे (भाभी)
अमित शिवहरे ‘बॉबी’, प्रशांत शिवहरे ‘मोनू’ (भतीजे)।
संपर्कः- 7417439492
प्रतिष्ठानः-
सत्यम गारमेंट्स, बस स्टैंड तिराहा, इटावा
शुभ-लगन (गारमेंट्स), 193, नया शहर, इटावा
हॉर्नी एथनिक, गांधीनगर, दिल्ली
श्री सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल, धाकरान चौराहा आगरा। 

 

————–

इटावा।

रेलवे से रिटायर्ड श्री बिजेंद्र बाबू शिवहरे का आज आकस्मिक निधन हो गया है। मूल रूप से आगरा के नाई की मंडी निवासी श्री बिजेंद्र बाबू शिवहरे इन दिनों इटावा में अपने पुत्र श्री विशाल शिवहरे के पास रह रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत होने पर उन्हें सैफई अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा इटावा बस स्टैंड के सामने स्थित उनके निवास (सत्यम गारमेंट्स) से सोमवार दिनांक 5 अप्रैल, 2021 को सुबह 9 बजे श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शिक्षाविद् प्रो. श्यामबाबू शिवहरे के छोटे भाई श्री बिजेंद्र शिवहरे 75 वर्ष के थे। वह अपने पीछे पुत्र विशाल शिवहरे और तीन पुत्रियों रूबी, प्रीती एवं नीति के भरे-पूरे परिवार को छोड़ गए हैं। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    वुमन पॉवर, समाचार

    जायसवाल परिवार की बहू हैं पीएम मोदी की नई

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    वुमन पॉवर, समाचार

    जायसवाल परिवार की बहू हैं पीएम मोदी की नई

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’