

- प्रतिष्ठित कर अधिवक्ता और शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट के पुत्र, युवा कर-अधिवक्ता और शिवहरे समाज एकता परिषद के कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता का विवाह आगरा में नाई की मंडी निवासी श्री राजीव शिवहरे की पुत्री सुश्री शैली शिवहरे के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ।
- फतेहाबाद स्थित एक रिसोर्ट के भव्य परिसर में हुए इस समारोह में शिवहरे समाज की प्रतिष्ठित समाजबंधुओं के साथ ही राजनीति और कारोबारी जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की। चित्र में वरमाला से पहले स्टेज पर दूल्हे की ग्रांड एंट्री।
- समधी-समधन साथ-साथ, वर वरुण गुप्ता एडवोकेट के माता-पिता कमल गुप्ता एडवोकेट व अल्का गुप्ता के साथ वधु शैली के माता-पिता राजीव गुप्ता एवं मंजू गुप्ता
- द्वाराचार की रस्म के दौरान दूल्हे वरुण गुप्ता एडवोकेट के आशीर्वाद देते विधायक विजय शिवहरे। साथ हैं ककरैठा के पार्षद मुकेश गुप्ता, विकास गुप्ता रामसिया, मानवाधिकार आयोग के महानगर अध्यक्ष विकास गुप्ता शिवहरे, सुबोध यादव, कमल गुप्ता एडवोकेट।
- स्टेज पर वर-वधु को आशीर्वाद देते वर वरुण गुप्ता एडवोकेट के पिता कमल गुप्ता एडवोकेट और मां श्रीमती अल्का गुप्ता।
- वर-वधु को आशीर्वाद देते दूल्हे के चाचा श्री अरविंद गुप्ता (अध्यक्ष, राधाकृष्ण मंदिर समिति, आलमगंज, आगरा) और पिता श्री कमल गुप्ता एडवोकेट।
- स्टेज पर वरुण-शैली के साथ शैली के पिता श्री राजीव शिवहरे, ताऊजी श्री राकेश शिवहरे और परिवार के भाई-बहन।
- दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, अजय जैन एडवोकेट, मनीष गुप्ता और शुभम गुप्ता एडवोकेट के साथ कमल गुप्ता एडवोकेट।
- विवाह समारोह में पहुंचे विधायक विजय शिवहरे के साथ अजीत गुप्ता और स्टॉकएड एकेडमी के चेयरमैन धर्मेश शिवहरे।
- कमल गुप्ता एडवोकेट अपने समधी राजीव गुप्ता और उनके बड़े भाइयों अजीत गुप्ता व राकेश गुप्ता के साथ।
- दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, हरीश शिवहरे और प्रदीप गुप्ता (दिल्ली) के साथ कमल गुप्ता एडवोकेट।
- वरिष्ठ अधिवक्ता सियाराम शिवहरे, किशन गुप्ता, मनोज शिवहरे और सुनील शिवहरे के साथ कमल गुप्ता एडवोकेट।
- दूल्हे के पिता कमल गुप्ता एडवोकेट को बधाई देते वरिष्ठ भाजपा नेता और राधाकृष्ण मंदिर के कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई।
- कमल गुप्ता एडवोकेट को बधाई देते विधायक विजय शिवहरे। साथ हैं प्रदीप गुप्ता (दिल्ली), पार्षद मुकेश यादव, विकास गुप्ता (पीछे), और दीपक गुप्ता (दिल्ली)।
- विवाह समारोह में शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक अमित शिवहरे, विकास गुप्ता गुड्डू, शिवहरेवाणी के अविरल गुप्ता और स्टॉकएड एकेडमी के चेयरमैन धर्मेश शिवहरे के साथ कमल गुप्ता एडवोकेट।
- विवाह समारोह में पहुंचे साथी अधिवक्ताओं के साथ कमल गुप्ता एडवोकेट।
- फिरोजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल एडवोकेट, यूपीटीबीए शिकोहाबाद के प्रांतीय सदस्य अशोक बाबू अग्रवाल एडवोकेट व अन्यों के साथ कमल गुप्ता एडवोकेट।
- शिकोबाबाद से प्रकाशित होने वाली कानून पत्रिका ‘कर-जानकारी’ के संपादक पराग सिंघल और शिकोहाबाद के अघिवक्तागण सुधीर मित्तल व प्रवीण शर्मा के साथ कमल गुप्ता एडवोकेट।
- संभागीय कर अधिवक्ता फोरम फिरोजाबाद के चेयरमैन प्रदीप पाराशर एवं उनकी धर्मपत्नी के साथ कमल गुप्ता एडवोकेट एवं श्रीमती अलका गुप्ता।
- पूर्व सीओ सिटी (ट्रैफिक) आरपी यादव और उनकी फैमिली के साथ कमल गुप्ता एडवोकेट।
- दिल्ली हाईकोर्ट के प्रतिष्ठित अधिवक्ता अजय त्यागी और उनकी पत्नी का स्वागत करते कमल गुप्ता एडवोकेट।
- विवाह के बाद ॉसिकंदरा स्थित ओपल होटल में वरुण गुप्ता एडवोकेट और शैली गुप्ता की शादी का रिसेप्शन हुआ जिसमें दोनों परिवारों के सदस्यों ने स्टेज पर जमकर धमाल किया।
- कमल गुप्ता एडवोकेट और अल्का गुप्ता की धमाकेदार परफॉर्मेंस पर पूरा हॉल तालियों और सीटियों से गूंज गया।
- स्टॉकएड एकेडमी के चेयरमैन धर्मेश शिवहरे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता शिवहरे के साथ कमल गुप्ता एडवोकेट।
- रुण गुप्ता और शैली गुप्ता के साथ वरुण के बहनोई आशीष गुप्ता, बहन आकांशा और उनकी सासु मां श्रीमती रेखा गुप्ता, मां श्रीमती अल्का गुप्ता, पिता कमल गुप्ता एडवोकेट, बड़ी मामी रोजी गुप्ता और छोटी मामी कंचन गुप्ता।
- रिसेप्शन में वर और वधु पक्ष के परिवारीजनों और मित्रों ने जमकर धमाल किया।
- वरुण गुप्ता और शैली गुप्ता के साथ वरुण की मां अलका गुप्ता, पिता कमल गुप्ता एडवोकेट, बहनोई आशीष गुप्ता और बहन आकांक्षा गुप्ता के साथ भांजी मनस्वी।
- रिसेप्शन के स्टेज पर दूल्हे वरुण का परिवार। भाभी श्रीमती प्रिया हिमांशु गुप्ता, बहन आकांक्षा गुप्ता, पिता कमल गुप्ता एडवोकेट, मां श्रीमती अल्का गुप्ता, चाची श्रीमती अनीता मुकेश गुप्ता, ताऊजी सुशील गुप्ता, ताईजी श्रीमती संतोष गुप्ता, जीजाजी आशीष गुप्ता और भाई हिमांशु गुप्ता।
- इससे पूर्व 4 दिसंबर को कमल गुप्ता एडवोकेट के केआर नगर स्थित आवास पर तिलकोत्सव का आयोजन किया। तिलकोत्सव के दौरान दुल्हन पक्ष के आशीष शिवहरे (जिज्ञासा), अजीत गुप्ता, धर्मेश शिवहरे, दुल्हन शैली के पापा राजीव गुप्ता, अतुल शिवहरे, वरुण के पिता कमल गुप्ता एडवोकेट और चाचा अरविंद गुप्ता।
तिलक के बाद पापा कमल गुप्ता एडवोकेट, ताईजी श्रीमती संतोष गुप्ता, मम्मी श्रीमती अल्का गुप्ता और चाची श्रीमती अनीता गुप्ता का आशीर्वाद लेते वरुण गुप्ता एडवोकेट।- तिलकोत्सव में पिता कमल गुप्ता एडवोकेट, मम्मी श्रीमती अल्का गुप्ता, कजिन किशन गुप्ता, भाभी श्रीमती रुचि किशन गुप्ता, और निकट रिश्तेदार हरमिंदर सिंह, मनीषा और दीप्ति के साथ वरुण गुप्ता एडवोकेट।
- मंगेतर शैली गुप्ता की छोटी बहन और भाई के साथ वरुण गुप्ता एडवोकेट।
- तिलकोत्सव में वरुण गुप्ता एडवोकेट का तिलक करते शैली के भाई कृष्णा गुप्ता और वंश गुप्ता।


Leave feedback about this