August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना का निधन; कर्नाटक के कलार समाज ने शोक जताया; राजकुमार के भांजे हैं विजय राघवेंद्र

बंगलुरु।
कर्नाटक के कलार समाज के गौरव, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना की दुखद मौत हो गई है। विजय राघवेंद्र और स्पंदना अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मनाने के लिए बैंकाक गए थे, जहां स्पंदना को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। स्पंदना के पार्थिक शरीर को बंगलुरु लाया जा रहा है। कल 8 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कर्नाटक के प्रमुख कलार संगठन बीएसएनडीपी के अध्यक्ष साईडप्पा गुट्टेदार और उनके कार्यकारिणी ने स्पंदना राघवेंद्र के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कर्नाटक कलार समाज के दिलीप नाइक ने शिवहरेवाणी को इस घटना के बारे में जानकारी दी है।
बता दें कि विजय राघवेंद्र कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। वह कन्नड फिल्म जगत के महान अभिनेता और गायक डॉ. राजकुमार के भांजे और प्रोड्यूसर एस.ए. चिन्ने गोड़ा के बेटे हैं। विजय 1982 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इंडस्ट्री में आए और अब  जाने-माने अभिनेता हैं। चर्चित फिल्म ‘चिन्नारी मुथा’ के लिए विजय राघवेंद्र को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। विजय 2013 में कन्नड़ बिग बॉस जीता था। विजय राघवेंद्र ने 2007 में स्पंदना से विवाह किया था। स्पंदना के पिता पुलिस कमिश्नर थे। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम शौर्य है।  विजय राघवेंद्र और स्पंदना इस दिनों अपनी शादी की 16वीं सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए परिवार के साथ थाईलैंड गए हुए थे। लेकिन सेलिब्रेशन से पहले ही यह हादसा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते रोज स्पंदना शॉपिंग करके होटल लौट रही थीं, इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिजन स्पंदना को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
जानकारी के मुताबिक, स्पंदना राघवेंद्र ने फिल्मों में भी काम किया है। वो एक फिल्म में कैमियो रोल में नजर आ चुकी हैं। उनका ये गेस्ट रोल साल 2016 में आई रविचंद्रन की फिल्म ‘अपूर्वा’ में देखने को मिला था। बता दें कि एक्टर विजय राघवेंद्र की फिल्म Kedda , 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    शिवपुरी के कलचुरी समाज को मिलेगी नई धरोहर, सहस्रबाहु

    समाचार, समाज

    गोटेगांव के पंकज चौकसे को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी;

    समाचार, समाज

    ऐतिहासिक होगा भोपाल में कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन; 3-4