प्रदेशभर के कलचुरी समाजबंधुओं को सहयोग का भरोसा दिया..जरूरत पड़ने पर शिवहरेवाणी के माध्यम से करें संपर्क
आगरा में सहस्त्रबाहु पर एक चौराहे का नामकरण कराएंगे..सहस्त्रबाहु प्रतिमा की स्थापना के लिए भी तेज होंगे प्रयास
शिवहरेवाणी नेटवर्क
आगरा।
भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे को पार्टी की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी में मंत्री नियुक्त किए जाने पर आज आगरा के शिवहरे समाज ने उनका अभिनंदन किया। शिवहरे समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सुबह विजय शिवहरे के निवास पर जाकर उनका माल्यार्पण किया। इस दौरान समाज की स्थिति को लेकर बातचीत भी हुई।
विजय शिवहरे ने शिवहरे वाणी को बताया कि वह आगरा महानगर के किसी एक चौराहे का नामकरण कलचुरी समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के नाम पर कराए जाने और उनकी प्रतिमा लगाए जाने की दिशा में प्रयास करेंगे। इस संबंध में समाज के प्रतिनिधियों को लेकर महापौर नवीन जैन से मुलाकात करेंगे।
शिवहरे वाणी से बातचीत में विजय शिवहरे ने कहा कि आगरा के विकास में शिवहरे समाज का योगदान किसी भी अन्य समाज से कमतर नहीं हो सकता, और इस लिहाज से भी शहर में किसी चौराहे का नाम भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर रखने जाने की शिवहरे समाज की मांग को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे आगरा में शिवहरे समाज की पहचान और मजबूत होगी।
विजय शिवहरे ने प्रदेशभर के कलचुरी समाजबंधुओं को आश्वस्त किया है कि वह हर स्थिति में उनके साथ खड़े हैं। समाजबंधुओं को किसी भी सहयोग की आवश्यकता हो तो वह शिवहरे वाणी के माध्यम से अपनी समस्या उन तक पहुंचा सकते हैं। (शिवहरेवाणी से संपर्क के लिए 8218069962 अथवा 8791513113 पर कॉल कर सकते हैं या 8218069962 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।)
इससे पहले, आगरा में शिवहरे समाज की दोनों प्रमुख धरोहरों मंदिर श्री दाऊजी महाराज और राधाकृष्ण मंदिर की कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों ने विजय शिवहरे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान समाज के युवा संगठन ‘शिवहरे-जायसवाल युवा मंच’ के पदाधिकारी भी उनके साथ थे।
इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह अनुपालन किया गया। सभी लोगों ने मास्क पहने हुए थे और, एक-दूसरे से निश्चित दूरी बनाए हुए थे। सभा लोग अपने साथ बुके लेकर पहुंचे थे, जिसे उन्होंने विजय शिवहरे को भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
अभिनंदन अभिभूत विजय शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया, और आश्वस्त किया कि समाज के हित में किए जाने वाले किसी भी कार्य में उनका पूरा समर्थन रहेगा। राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस अभिनंदन कार्यक्रम का ज्यादा प्रचार इसलिए नहीं किया गया, ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो सके।
इस दौरान दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे, सचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), एडवोकेट सियाराम शिवहरे, कोषाध्यक्ष संतोष शिवहरे, संजय शिवहरे (सिकंदरा) और अनूप शिवहरे उपस्थित रहे।
राधाकृष्ण मंदिर समिति की ओर से अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, महासचिव मुकुंद शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई. कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता ‘राम भाई’, संजय शिवहरे, रिषीरंजन शिवहरे, टोनी शिवहरे शामिल रहे।
शिवहरे जायसवाल युवा मंच से आगरा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शिवहरे, महामंत्री हिमांशु शिवहरे, संगठन मंत्री विकास शिवहरे, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप शिवहरे आदि उपस्थित रहे। इस दौरान रवि शिवहरे (बॉबी भाई), विपिन गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।








Leave feedback about this