April 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

विजय शिवहरेजी! शिवहरों के ओबीसी सर्टिफिकेट बनवाइए; स्वागत में इटावा पहुंचे एमएलसी को शिवहरे समाज ने सौंपा ज्ञापन; जसवंतनगर और शिकोहाबाद में भी स्वागत

आगरा/इटावा।
इटावा के शिवहरे समाजबंधुओं ने नवनिर्वाचित एमएलसी विजय शिवहरे को ज्ञापन सौंपकर उनके बच्चों के ओबीसी प्रमाणपत्र बनवाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि वे लंबे समय से विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर चुके हैं लेकिन अपने बच्चों के ओबीसी प्रमाणपत्र नहीं बनवा पा रहे है। यह बच्चों के साथ घोर अन्याय है। एमएलसी विजय शिवहरे ने उन्हें समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया है। 
आगरा-फिरोजाबाद सीट से एमएलसी विजय शिवहरे बीते रोज अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेने इटावा पहुंचे थे। वैश्य एकता परिषद के वरिष्ठ नेता रामशरण गुप्ता द्वारा संयोजित स्वागत समारोह में एमएलसी विजय शिवहरे को ‘शक्ति-स्वरूप’ गदा भेंट की गई। इस दौरान शिवहरे समाजबंधुओं ने विजय शिवहरे से मिलकर उन्हें बच्चों के ओबीसी सर्टिफिकेट नहीं बनने की अपनी समस्या से अवगत कराया और इसके समाधान की मांग का एक ज्ञापन भी सौंपा। 

बता दें कि वैश्य समाज के उपवर्ग कलाल, कलार, कलवार को वर्ष 2000 में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने पिछड़ी जाति का दर्जा दिया था। पिछड़ा वर्ग की अनुमन्य सूची में प्रविष्टि 79 में उल्लेख है कि वैश्य समाज के उपवर्ग जो शिवहरे, गुलहरे, पोरवाल,  जायसवाल लिखते हैं,  इनको कलाल, कलार, कलवार के अंतर्गत शामिल किया गया है। वर्ष 2000 से इसी आधार पर वैश्य समाज के उक्त उपवर्गो को पूरे प्रदेश में पिछड़ी जाति के जाति प्रमाणपत्र जारी किये जा रहे हैं। लेकिन, इटावा में कई सालों से शिवहरे समाजबंधुओं को ओबीसी प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। विजय शिवहरे ने समाजबंधुओं की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। सम्मान समारोह में इटावा सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया,  पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य, वैश्य नेता सुमंत गुप्ता के साथ ही भाजपा के कई स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में शिवहरे समाजबंधु भी उपस्थित रहे। 

इससे पूर्व इटावा के रास्ते में जसवंतनगर में स्थानीय शिवहरे समाजबंधुओं ने विजय शिवहरे का स्वागत किया। जसवंतनगर के पूर्व चेयरमैन अमरनाथ गुप्ता, राहुल गुप्ता, बंटू गुप्ता, बॉबी गुप्ता, सोनू शिवहरे समेत नगर के कई शिवहरेबंधुओं ने विजय शिवहरे को पुष्पहार पहनाकर उनका अभिनंदन किया। उनके साथ जलपान भी किया। 

उधर इटावा से लौटते समय शिकोहाबाद में भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विजय शिवहरे का स्वागत किया। ग्रीन पार्क में आयोजित सूक्ष्म समारोह में राजीव गुप्ता ने विजय शिवहरे का माल्यार्पण किया। इस दौरान फिरोजाबाद भाजपा के जिला अध्यक्ष वृंदावनलाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व विधायक हरिओम यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, पूर्व राज्य मंत्री विवेक अग्रवाल जी, छोटू यादव, जिला कोषध्यक्ष विपिन शिवहरे, नीतेश शिवहरे, सुगम शिवहरे और यश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में