April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

मां नर्मदा तीर्थ पर फिर बुजुर्गों को लेकर पहुंचे विपिन चौकसे; मकर संक्रांति पर 101 मीटर की चुनरी चढ़ायी; नर्मदा में डुबकी और भंडारा

भोपाल। 
समाज के उत्थान के लिए अच्छे संस्कार जरूरी हैं। अच्छे संस्कारों की असल परख, बुजुर्गों के प्रति उस समाज के युवाओं के प्रेम-व्यवहार और आदर-सम्मान से होती है। भोपाल का कलचुरी समाज फख्र कर सकता है कि उसके पास विपिन चौकसे जैसे व्यक्ति हैं जो पिछले छह साल से सर्वसमाज के बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करा रहे हैं और अब तक लगभग 5000 से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ करा चुके हैं। 
विपिन चौकसे सर्वधर्म तीर्थ दर्शन यात्रा समिति के बैनर तले हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर निर्धन बस्ती के लोगों को नर्मदा दर्शन एवं स्नान यात्रा पर ले जाते हैं। इनमें अधिसंख्य बुजुर्ग एवं महिलाएं होती हैं। बीती 15 जनवरी को वह 2000  से अधिक लोगों को 40 बसों से हौशंगाबाद में नर्मदा नदी के वार्दाभान तट पर बाईराम आश्रम ले गए जहां पवित्र स्नान कर नर्मदा मां पर 101 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई और महाआरती कर भव्य भंडारा किया। युवाओं ने बुजुर्गों को भोजन कराकर तिलक लगाया और उन्हें कंबल भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया।

इससे पूर्व तीर्थ यात्रा पर जाने वाले सभी लोग सुबह 8 बजे भोपाल के आनंदनगर पहुंचे जहां चुनरी यात्रा निकाली गई। भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने श्री विपिन चौकसे के स्वर्गवासी पिता श्री बालमुकुंद चौकसे चित्र पर माल्यार्पण किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर कलचुरी सेना के कौशल राय, प्रमोद राय, वीर सिंह राय, लक्ष्मी नारायण चौकसे, राजेश राय मौजूद रहे। हौशंगाबाद में सारी व्यवस्थाएं युवा सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जायसवाल की देखरेख में हुई।

बता दें कि आनंदनगर निवासी विपिन चौकसे ने छह वर्ष पूर्व अपने पिता पूर्व पार्षद स्व. श्री बालमुकुंद चौकसे की स्मृति में सर्वधर्म तीर्थ दर्शन यात्रा समिति बनाई थी। यह समिति प्रतिवर्ष संक्रांति के अवसर पर बुजुर्गों को नर्मदा स्नान के लिए ले जाती है। इसमें सभी वर्गं के लोग शामिल रहते हैं। सभी बुजुर्ग यात्रियों का बीमा भी कराया जाता है। विपिन बताते हैं कि पहले 270, दूसरे वर्ष 450 नागरिक गए। तीसरे वर्ष 800, चौथे वर्ष 1500 और पांचवे वर्ष लगभग 2000  लोग इस यात्रा के माध्यम से नर्मदा स्नान कर चुके हैं। इस बार 2000 से अधिक लोगों को तीर्थ यात्रा पर ले गए।
खास बात यह है कि भोपाल में कलचुरी सेना भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्राएं कराती रही है। कलचुरी सेना अब तक 251 बुजुर्गों को महेश्वर, 350 को ओंकारेश्वर यात्रा सहित 151 बुजुर्गों को सिंहस्थ स्नान एवं भ्रमण करा चुके हैं। वरिष्ठ नागरिक मंच के अंतर्गत कल्पना राय और डीपी गुप्ता भी बुजुर्गों को नलखेड़ा सहित अन्य तीर्थों की निःशुल्क यात्राएं करा चुके हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    गाडरवारा का एकमात्र चौराहा अब कहलाएगा ‘सहस्रबाहु चौक’; बहुत

    समाचार, समाज

    गोटेगांव के पंकज चौकसे को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी;

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    समाचार, समाज

    एक ऐसा कलचुरी संत जो मंदिरों में स्थापित करा

    समाचार, समाज

    भोपाल के जेके हॉस्पिटल परिसर में 10 दिसंबर को

    समाचार, समाज

    गाडरवारा का एकमात्र चौराहा अब कहलाएगा ‘सहस्रबाहु चौक’; बहुत

    समाचार, समाज

    गोटेगांव के पंकज चौकसे को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी;

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन