November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

भाजपा नेता को थप्पड़ मारने वालीं एसडीएम प्रिया वर्मा की शादी की pics ने सोशल मीडिया पर आग लगाई; इस वजह से अक्सर रहती हैं चर्चा में

इंदौर।
कभी भाजपा नेता को थप्पड़ मारकर विवादों में फंसी डिप्टी कलक्टर प्रिया वर्मा इन दिनों अपनी शादी के फोटोज को लेकर चर्चा में हैं। डीएसपी आशीष पटेल के साथ उनकी शादी के खूबसूरत फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। इन फोटोज को 2.6 लाख से ज्यादा लाइक व 28 हजार से ज्यादा कमेंट मिल चुके है। प्रिया वर्मा मप्र के उन चुनिंदा अधिकारियों में से एक हैं, जो फेसबुक पर खासी सक्रिय रहती हैं और उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। वर्तमान में प्रिया को 27 लाख फॉलोअर्स फेसबुक पर फॉलो करते हैं।
प्रिया इन दिनों देवास में कन्नौद की एसडीएम हैं, जबकि उनकी पति आशीष पटेल कन्नौद में ही डीएसपी पद पर तैनात हैं। प्रिया वर्मा ने फोटो शेयर करते हुए उन पर खूबसूरत कैप्शन दिया है, ‘लाखों जज्बात, हजारों विचार, सैकड़ों यादें, सिर्फ एक इंसान के लिए।’ महज 21 साल की उम्र में मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल करने वाली प्रिया वर्मा इंदौर के छोटे से गांव मांगलिया की रहने वाली हैं। पिता महेश वर्मा साधारण किसान हैं, और माताजी किरन वर्मा गृहणी। परिवार मे बड़ी बहन वैशाली वर्मा हैं जो विवाहित हैं, जबकि छोटा भाई आशीष वर्मा है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।
प्रिया वर्मा वर्ष 2014 में पहली बार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की परीक्षा दी और जेलर के पद पर चयनित हुईं। भैरवगढ़ जेल की जेलर के रूप में उन्हें पहली पोस्टिंग मिली। अगले वर्ष उन्होंने फिर परीक्षा दी तो उनका चयन डीएसपी पद पर हो गया। लेकिन प्रिया का सपना डिप्टी कलक्टर बनने का था, जिसका वह लगातार पीछा कर रही थी। अगले वर्ष 2016 की परीक्षा में डिप्टी कलक्टर पद के लिए वेटिंग सूची में उनका नाम आया। और 2017 की परीक्षा में प्रिया को मंजिल मिल ही गई। इस बार प्रदेश में चौथी रैंक पर रहीं। और पहली पोस्टिंग राजगढ़ के ब्यावरा में मिली।
प्रिया वर्मा हमेशा सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में बढ़-चढक़र भाग लेने की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने एक एनिमिया पीडि़त बच्ची को गोद लिया है। यही नहीं, प्रिया अपने पैतृक गांव के आसपास के इलाके जैसे देपालपुर, बेटमा में विभिन्न संस्थानों के माध्यम से तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को करियर की सलाह भी देती हैं। करीब तीन वर्ष पूर्व प्रिया वर्मा ने ‘शिवहरेवाणी’ के माध्यम से भी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालों की सहायता एवं मार्गदर्शन करने की पेशकश की थी। प्रिया वर्मा डिप्टी कलक्टर के तौर पर अपने इलाके में  पॉलिथीन बैन और अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाने को लेकर भी चर्चा में आ चुकी हैं। यही नहीं, वह कलचुरी समाज के कार्यक्रमों में भी भाग लेती रही हैं। हाल ही में भोपाल में कलचुरी समाज ने इस स्वजातीय युवा अधिकारी को सम्मानित भी किया था।
लेकिन, राजगढ़ में भाजपा नेता को थप्पड़ मारने को लेकर वह विवादों में घिर गई थीं। उन्होंने जनवरी 2020 में सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता को ऑन कैमरा थप्पड़ जड़ दिया था। तब वह राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर हुआ करती थीं। थप्पड़कांड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी आलोचना की थी। तब शिवराज विपक्ष में हुआ करते थे।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video