धामनोद।
उच्च शिक्षा का आत्मविश्वास विवाहयोग्य युवक-युवतियों के चेहरे पर साफ झलक रहा था। मंच पर आने के साथ ही युवक-युवतियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना परिचय दिया, अपने जीवन-साथी से अपेक्षाएं और अनिवार्यताओं के साथ ही भावी वैवाहिक जीवन को लेकर अपनी सोच का इजहार किया। कई युवतियों ने पूरी निर्भीकता और निडरता के साथ दहेजलोभियों से संपर्क न करने की ताकीद भी मंच से ही कर डाली।
ऐसा था धार जिले के धामनोद नगर में हुए कलचुरी कलार सर्ववर्गीय समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का नजारा। साईं मैरिज गार्डन में हुए सम्मेलन के मंच से 300 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। इनमें ज्यादातर उच्च शिक्षित यानी बीटेक, एमबीए, डाक्टर के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों, बैंक तथा अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत युवक-युवतियों ने भागीदारी की। सम्मेलन में मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र,राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान कई युवक-युवतियों के अभिभावक आपस में मिले और विवाह की बात शुरू हुई।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल (इंदौर) के मुख्य आतिथ्य में हुए सम्मेलन में अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जायसवाल (इंदौर), बॉलीवुड अभिनेत्री सुश्री प्रीती चौकसे, बॉलीवुड एक्टर एवं डायरेक्टर मुकेश आर चौकसे, जुगल किशोर राय (भोपाल), डा. जी.एन मालवीय, फतेहचंद गुप्ता, मुकेश चौकसे, महेंद्र जायसवाल, सचिन चौकसे अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद डोंगले ने की।
इन्हें मिला कलचुरी गौरव सम्मान
समाज के वरिष्ठ व सम्मानित व्यक्तियों का सम्मान कलचुरी गौरव सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया जिसमें श्री राम जी डोंगले, मिश्री लाल मालवीय, रामलाल मालवीय, दुर्गा शंकर जायसवाल, चंपालाल मालवीय, कैलाश चौहान सिंघाना, अशोक जायसवाल (इंदौर), लक्ष्मीचंद डोंगले (खलघाट), जगदीश जायसवाल (लोहारी), त्रिलोक चंद मालवीय (चाचरिया), रामनाथ जायसवाल (ठीकरी), राधेश्याम जायसवाल (पलसूद), तोताराम डोंगले (खलघाट), शांतिलाल जायसवाल (धामनोद), बंसीलाल डोंगले (धामनोद), मुन्ना लाल जायसवाल (खरगोन), डॉ मनोहर जायसवाल, प्रेम लाल जायसवाल (धामनोद) शामिल हैं ।
सम्मेलन का शुभारंभ सुश्री अनुष्का डोंगले, अर्थ डोंगले और नुपुर डोंगले द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके उपरांत अतिथियों ने गणेश पूजन और कलचुरी समाज के आराध्य राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन का पूजन किया। इसके बाद आयोजन स्थल में मौजूद सभी लोगों ने कोरोना काल में काल-कवलित हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष पवन जायसवाल गौरव, महासचिव डा. मोहन जायसवाल एवं शैलेंद्र जायसवाल, सचिव अनिल मालवीय, कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा एवं सह-सचिव सचिन मालवीय ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत मंचासीन अतिथियों ने ‘शगुन’ पत्रिका का विमोचन किया, जिसमें विवाहयोग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित किए गए हैं। अतिथियों ने अपने संबोधन में स्वजातीय युवाओं से उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आने और उद्योग लगाने का आह्वान किया। विनोद डोंगले ने अध्यक्षीय संबोधन में परिचय सम्मेलन के आयोजन की परिकल्पना से लेकर उसके साकार होने तक की पूरी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की रूपरेखा शैलेश जी जायसवाल ने बताई। पवन जायसवाल गौरव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।
Leave feedback about this