November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बहन की शादी कराकर लौटे यशस्वी जायसवाल ने पकड़ी लय, श्रीसंत को जमकर धुना

मुंबई।
लॉकडाउन के बाद से गोरखपुर स्टेडियम में प्रेक्टिस करने के बाद उदीयमान क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल अपनी लय में लौटते नजर आ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने केरल के खिलाफ मुकाबले में अनुभवी गेंदबाज श्रीसंत की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने श्रीसंत के एक ओवर में लगातार तीन गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 16 रन ठोक दिए। यशस्वी ने 32 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली। इससे पहले दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह शून्य पर आउट हो गए थे। 

बता दें कि बीते वर्ष लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद यशस्वी जायसवाल मुंबई से अपने घर भदोही (यूपी) लौट गए थे। यहां से वह गोरखपुर चले गए जहां स्टेडियम में अपने कोच की देखरेख में प्रेक्टिस में जुटे थे। बीती तीन जनवरी को उन्होंने भदोही में अपनी बहन की शादी भी की, जिसके वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किए। वीडियो में यशस्वी अपनी बहन और मां के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में यशस्वी बता रहे हैं कि उनकी बहन की शादी होने जा रही है। जायसवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बहन आपकी शादी का यह दिन आएगा और चला भी जाएगा लेकिन आपका प्यार हमेशा बढ़ता रहे।’  

इसके बाद यशस्वी मुंबई लौट गए हैं और इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम मुंबई से खेल रहे हैं। बीती 11 जनवरी को दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन, 13 जनवरी को दूसरे मुकाबले में उन्होंने लय मे लौटने के संकेत दिए। केरल के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उनका सामना टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाद श्रीसंत से हुआ। 

सात साल के प्रतिबंध के बाद मैदान में उतरे श्रीसंत ने पुडुचेरी के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए थे। लेकिन, मुंबई के यशस्वी जायसवाल के खिलाफ वह पूरी तरह लाचार नजर आए। यशस्वी ने 32 गेंदों पर 40 रन बनाए । पारी के छठे ओवर में यशस्वी ने श्रीसंत की गेंदों पर कोहराम मचा दिया। उन्होंने तीन लगातार गेंदों पर 16 रन जड़े जिनमें दो छक्के और एक चौका शामिल है। 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल (IPL) में स्पॉट फिक्सिंग में कथित भागीदारी के कारण श्रीसंत पर प्रतिबंध लगाया था। श्रीसंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन होने से पहले 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए हैं और 53 वनडे मैचों में 75 विकेट चटकाए हैं। पुडुचेरी के खिलाफ मैच खत्म में चार विकेट लेने के बाद श्रीसंत भावुक हो गए और ट्विटर पर प्रशंसकों को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा था। 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने कहा था कि ये तो बस शुरुआत है।
 

 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video