March 17, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का जायसवाल समाज ने किया स्वागत; बरसे होली के रंग; सीएम बोली-वैश्य नेत्री होने पर गर्व है

नई दिल्ली।
दिल्ली की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता का वैश्य समाज ने जोरदार स्वागत किया है। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशन क्लब में आयोजित अभिनंदन समारोह में कलचुरी (जायसवाल) घटक ने भी सीएम श्रीमती रेखा गुप्ता का स्वागत व अभिनदन किया।

जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली-एनसीआर के अध्यक्ष और अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री शैलेंद्र जायसवाल की अगुवाई में बड़ी संक्या में जायसवाल बंधुओं ने कार्यक्रम में भागीदारी की। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती मीनाक्षी शैलेंद्र जायसवाल के साथ श्रीमती मीना गुप्ता और श्रीमती जयश्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री को अभिनंदन स्वरूप पुष्प-गुच्छ और शॉल भेंट की।

श्री शैलेंद्र जायसवाल ने कलचुरी (जायसवाल) घटक के उपस्थित सदस्यों से सीएम श्रीमती रेखा गुप्ता का परिचय कराया। साथ ही जानकारी दी कि किस प्रकार दिल्ली में जायसवाल वैश्य बंदों ने भाजपा के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने का निर्णय किया था। श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि उनके चुनाव क्षेत्र में बाहर से आए जायसवाल बंधुओं ने उनके लिए काम किया, जो उनकी जानकारी में है और इसके लिए वह सभी जायसवाल समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा कि वह वैश्य नेत्री हैं जिस पर उन्हें गर्व है। वैश्य समाज हमेशा ही राष्ट्र की शक्ति रहा है जो देश को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वैश्य समाज भविष्य मे भी दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने और देश को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य में सहयोग करते रहेंगे।

आईवीएफ (इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम के आयोजन में श्री शैलेंद्र जायसवाल की अहम भूमिका रही। समारोह में जायसवाल समेत वैश्यों के सभी घटकों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री लगभग 1 घंटा इस कार्यक्रम में रहीं, इस दौरान दिल्ली सभी वैश्य विधायक, सांसद और राजनीतिक, सामाजिक व उद्योग-कारोबार जगत के सैकड़ों प्रतिष्ठित वैश्यबंधुओं ने शिरकत की। कलचुरी (जायसवाल) घटक से भीम जायसवाल, विनोद कुमार गुप्ता सीए, दिनेश कुमार कलवार, बृजमोहन जायसवाल, अंजनी जायसवाल, अनिल कुमार जायसवाल, शिवम जायसवाल, अर्पित जायसवाल, राजेश जायसवाल, अशोक कुमार गुप्ता एवं रितेश जायसवाल की उपस्थिति खास रही। अभिनंदन कार्यक्रम उपरांत सभी ने सुरुचिपूर्ण भोज किया। इसके फाग महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का आनंद लिया। कलाकारों की मंडली ने राधाकृष्ण के नृत्य और फूलों की होली का मंचन किया. स्वागत टीम की ओर से देश के कोने-कोने से पहुंचे वैश्य बंधुओं को अंग-वस्त्र भेंट कर तिलक-चंदन लगाया गया।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के इन परिवारों को खलेगी

    समाचार

    आगरा में इस होली इन शिवहरे परिवारों को खलेगी

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज के होली मिलन में बिखरे भक्ति के

    समाचार

    आगराः मसाला कारोबारी श्री विनोद कुमार गुप्ता (शिवहरे) नहीं

    समाचार

    आपके स्वागत को तैयार है दाऊजी मंदिर; शाम 5

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    समाचार

    फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के इन परिवारों को खलेगी

    समाचार

    आगरा में इस होली इन शिवहरे परिवारों को खलेगी

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज के होली मिलन में बिखरे भक्ति के

    समाचार

    आगराः मसाला कारोबारी श्री विनोद कुमार गुप्ता (शिवहरे) नहीं