September 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार शिक्षा/करियर

बडोदरा में मेधावी बच्चों का सम्मान, शिक्षा-संस्कार ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी-मदनलाल जायसवाल; ट्रेनिंग सेंटर बने समाज का निर्माणाधीन भवन

बड़ोदरा।
बड़ोदरा में बीते रविवार को श्री गुजरात सौराष्ट्र जायसवाल समाज द्वारा एक भव्य समारोह में स्वजातीय मेधावी छात्रों को विशिष्ट प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल जायसवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन की सफलता साबित करती है कि शिक्षा और संस्कार ही समाज की सबसे बड़ी पूँजी हैं।

श्री जायसवाल ने वड़ोदरा में 50 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे समाज भवन का उपयोग मेधावी बच्चों को आईएएस, आईपीएस और अन्य उच्च सेवाओं की तैयारी करने वाले स्वजातीय छात्रों के लिए विशेष ट्रेनिंग सेंटर के रूप में करने का सुझाव दिया। उपस्थित समाजबंधुओं ने तालियां बजाकर उनके इस सुझाव का स्वागत किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिसके पश्चात अतिथियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए। मुख्य अतिथि मदनलाल जायसवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि श्री गुजरात सौराष्ट्र जायसवाल समाज जायसवाल समाज द्वारा आयोजित इस प्रेरणादायी प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह में अध्यक्ष जयेश भाई जायसवाल और उनकी पूरी टीम ने जिस समर्पण और लगन से आयोजन किया है, वह प्रशंसनीय है। इस प्रकार के सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रम न केवल बच्चों के मनोबल को ऊँचा करते हैं, बल्कि समाज को नई दिशा और शक्ति भी प्रदान करते हैं।

मदनलाल जायसवाल ने बताया कि अहमदाबाद के बापूनगर में प्रकाश हिंदी हाईस्कूल के नाम से समाज का विद्यालय है जिसमें पन्नालाल जायसवाल और संजयभाई जायसवाल के साथ वह स्वयं भी ट्रस्टी हैं। उन्होंने बताया कि सर्ववर्गीय समाज से जुड़े हमारे विद्यालयों में यदि कोई विद्यार्थी हमारे समाज का है, तो उससे एक भी रुपया फीस नहीं ली जाती है।

कार्यक्रम में श्री गुजरात सौराष्ट्र जायसवाल समाज के संरक्षक प्रदीप भाई जायसवाल, संरक्षक विपिन चंद्र जायसवाल, संरक्षक गणपतभाई जायसवाल, अध्यक्ष जयेश भाई जायसवाल, महासचिव अनिल कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय भाई जायसवाल, सुनील भाई जायसवाल, दीपेश भाई जायसवाल और बड़ौदा से अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा के राष्ट्रीय महिला महासचिव डॉ. हर्षा मनीष जायसवाल तथा समाज के राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर के कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video