भोपाल।
शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में भोपाल के कलचुरी समाज ने मातृ शक्ति की पूजा को समर्पित ‘गरबा’ नाइट का आयोजन किया जिसमें हर वर्ग के स्त्री-पुरुषों के साथ ही बच्चों ने भी पूरे उत्साह से भागीदारी की। फिल्मी गरबा स्पेशल गीतों और भक्ति गीतों की ताल पर प्रतिभागियों की भाव-भंगिमाओं की लयबद्धता देखते ही बन रही थी। हर वर्ग में उत्कृष्ट गरबा करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। गरबा के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के चटखारे भी चलते रहे।
भोपाल के चार इमली क्षेत्र में रिंग रोड स्थित कलचुरी भवन परिसर में 4 अक्टूबर को इस गरबा नाइट को संजोया था ‘श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा कलार समाज भोपाल’ ने। मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं महापौर श्रीमती मालती राय ने मातारानी की पूजा-अर्चना कर गरबा नाइट का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जाने-माने उद्योगपति श्री दिलीप सूर्यवंशी तथा महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विंग कमांडर विनोद राय भी उपस्थित रहे। गरबा शुरू होने से पहले गरबा पार्टनरशिप में शामिल सभी छोटे-बड़े प्रतिभागियों का परिचय मंच से करवाया गया। फिर शुरू हुई गीत-संगीत और गरबा की एक यादगार शाम। रंगारंग लाइटिंग के बीच एक से बढ़ कर एक गीतों की बीट्स पर प्रतिभागियों ने समां बांध दिया। कहीं बच्चों की टोली डांस कर रहे, तो कहीं महिलाओं की अलग-अलग टोलियां घेरा बनाकर डांस कर रही थीं। महिला-पुरुषों की कई संयुक्त टोलियां भी गरबा की मस्ती में थीं।
प्रांगण में स्टॉल्स भी साथ-साथ चल रहे थे जहां लोग गरबे के बीच वक्त निकालकर स्वादिष्ट व्यंजनों के चटखारे भी लेते जा रहे थे। गरबा की मस्ती में घंटों का समय कब बीत गया, पता ही नहीं चला। अंत में विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। मंच संचालन निशा चौकसे ने किया। अंत में विंग कमांडर विनोद राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
गरबा नाइट में सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा कलार समाज भोपाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एलएन मालविया, अखिल भारतीय हैहय कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट एमएल राय, सलाहकार शंकरलाल राय, विपिन चौकसे, सहस्त्रबाहु सेवा समिति के संयोजक राजाराम शिवहरे, कलचुरी सेना के अध्यक्ष कौशल राय, मरठा कलार समाज के अध्यक्ष राजन सेवईवार, सुधाकर राऊत, वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज से प्रकाश मालवीय, गरबा संरक्षक समिति के सदस्य प्रकाश राय, रामकृष्ण चौकसे, प्रदीप राय, शुशील चौकसे, सुनीता राय, मनी शिवहरे, मधुलिका आर्य, गोकुल आर्य, अर्चना आर्य, अंकिता राय, रखी जायसवाल, कल्पना राय, ज्योति राय, गुंजन वर्मा, नेहा चौकसे, महासभा के पदाधिकारी एचपी शिवहरे, ओमप्रकाश गुरेले, अर्जुन जायसवाल, डॉ जगदीश जायसवाल, अर्जुनलाल डोहरे, प्रभाकर चौरीवार सहित श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा कलार समाज, वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज, कलचुरी सेना, श्री सहस्त्रबाहु सेवा समिति, मरठा कलार समाज से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Leave feedback about this