November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

शानदार…जबदस्त! आगरा में वैवाहिक सम्मेलन में तय हुए 3 रिश्ते, 50 से अधिक रिश्तों की बात चली, 6 से अधिक प्रांतों से पहुंचे प्रतिभागी

कलचुरी (वैश्य) शिवहरे समाज के 400 से अधिक युवाओं का हुआ पंजीकरण, दिया गया परिचय स्टांप
पंजीकरण शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल बोले, समाज कर हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य
भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती पर शहर में पहली बार निकली शोभायात्रा, शामिल हुआ शिवहरे समाज

आगरा। आगरा में शिवहरे समाज के सहयोग से शिवहरेवाणी द्वारा सहस्रबाहु अर्जुन जयंती पर विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का सफल, शानदार और अदभुत आयोजन किया गया। उ.प्र. सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविंद्र जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुए इस परिचय सम्मेलन में 400 से अधिक युवक-युवतियों के बायोडेटा बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रस्तुत किए गए। कई प्रतिभागियों ने मंच से आकर अपने परिचय दिए। करीब 66 युवक-युवतियों के रिश्तों की बातचील भी शुरू हो गई, और प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, तीन जोड़ों का विवाह भी तय हो गया है। खास बात यह है कि परिचय सम्मेलन से ठीक पहले भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे (सदस्य, विधान परिषद) की पहल पर आगरा में पहली बार सहस्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। एमजी रोड स्थित कार्यक्रम स्थल ‘सूरसदन प्रेक्षागृह’ में सुबह से ही लोगों का आगमन शुरू हो गया था। उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तक से विवाहयोग्य प्रतिभागी अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित थे। राजराजेश्वर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। नटरांजलि थियेटर आर्ट के कलाकारों ने गणेश वंदना और श्रीराम स्तुति पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उ.प्र. सरकार के स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविंद्र जायसवाल ने अपने संबोधन में विधायक श्री विजय शिवहरे और शिवहरेवाणी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें इस शानदार कार्यक्रम की हिस्सा बनने का सौभाग्य प्रदान किया। उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाजिक उत्थान एवं एकता के लिए महत्वपूर्ण बताया। कहा कि जिस जाति या वर्ग में जन्म हुआ है उसके उत्थान के साथ ही देश के विकास के लिए योगदान देना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। शिवहरे समाज का इतिहास रहा है कि उसने एक हाथ से अपने काम किए हैं और दूसरे हाथ से समाज के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन से भविष्य के नये जोड़े बनकर निकलेंगे और पहली बार आगरा में किया गया ये प्रयास सामाजिक रूप से मिसाल बनेगा। उन्होंने अपने भाषण में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।
भोपाल से आए अति-विशिष्ट अतिथि श्री जयनारायण चौकसे ने कहा कि परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों से समाज में एकता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि शिवहरेवाणी न्यूज पोर्टल ने क्षेत्र, भाषा और सांस्कृतिक रूप से बहुविध कलचुरी समाज को एक मंच उपलब्ध कराया है। बांदा के पूर्व विधायक श्री राजकुमार शिवहरे ने कहा कि आगरा में परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शिवहरेवाणी और आगरा का शिवहरे समाज बधाई का पात्र है। जयपुर से पधारे विशिष्ट अतिथि श्री शिवचरण हाडा ने कहा कि शिवहरेवाणी ने जिस प्रकार पहली बार में ही परिचय सम्मेलन को सफलता के शीर्ष पर पहुंचाया है, उसे देखते हुए हम भविष्य में उनसे ऐसे और भी बेहतरीन आयोजनों की अपेक्षा करते हैं।
विधायक श्री विजय शिवहरे ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में शानदार आयोजन के लिए शिवहरेवाणी को बधाई देते हुए कहा कि शिवहरे समाज आगरा ने जिस प्रकार अपने सहयोग का बल देकर कार्यक्रम को सफलता के शीर्ष पर पहुंचाया है, वह अन्य समाजों के लिए सहयोग की अभूतपूर्व मिसाल है। उन्होंने समाजबंधुओं से अपील की कि वे स्वयं को उपनामों या वर्ग में न बांटें बल्कि एकजुट हो गर्व करें कि देश की सवा सौ करोड़ की जनता में शिवहरे समाज 14 करोड़ की जनसंख्या में भागीदारी निभा रहा है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक एवं शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने स्वागत उदबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन पूर्णतः निःशुल्क रखा गया। 300 से अधिक युवकों और 100 से अधिक युवतियों के पंजीकरण किये गए, जिसमें से दर्जनों बहुराष्ट्रिय कंपनियों में कार्यरत हैं। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने “शिवहरेवाणी परिचय” पत्रिका का विमोचन भी किया। अंत में राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उदयपुर से आये सूर्य प्रकाश सुहालका ने किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में योगदान के लिए अल्का सिंह (निदेशक नटरांजलि थियेटर आर्ट) और नमिता वाजपेयी का सम्मान किया गया।

ये रहे मंचासीन

मंच पर बांदा से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवविशाल शिवहरे, शिवहरे समाज ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे (ग्वालियर), लोकप्रिय दैनिक समाचार-पत्र हिंदुस्तान एक्सप्रेस के प्रधान संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे (मुरैना), वरिष्ठ समाजसेवी श्री कालका प्रसाद शिवहरे (ग्वालियर), कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल (ग्वालियर), श्री रघुवीर राय (ग्वालियर), श्री धर्मवीर राय (ग्वालियर), अखिल भारतीय कलार, कलाल कलवार महासंघ के महासचिव श्री किशोर भगत (दिल्ली), शिवहरे कलचुरी समाज धौलपुर के अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे, शिवहरे कलचुरी समाज बाड़ी के अध्यक्ष श्री मिट्ठनलालजी शिवहरे और वयोवृद्ध समाजसेवी श्री भगवान स्वरूप (बाड़ी), शिवहरे समाज कैलारस के अध्यक्ष श्री ब्रजेश शिवहरे, जौरा के समाज अध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद शिवहरे एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री लक्ष्मण प्रसाद शिवहरे (जौरा), शिवहरे समाज समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट, कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल भी मंच पर उपस्थित रहे। आगरा से रिटायर्ड ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री सुभाषचंद्र शिवहरे, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति आगरा के चेयरमैन श्री केके शिवहरे, दाऊजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता एवं वर्तमान अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता भी मंच पर विराजमान रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video