November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

अनुभव और युवा जोश से लबरेज नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी; समाज का एकीकरण पहली प्राथमिकताः जयनारायण चौकसे

भोपाल।
कलचुरी समाज की सबसे पुरानी राष्ट्रीय ‘संस्था अखिल भारतवर्षीय हैहय क्षत्रिय महासभा’ ने ‘अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा’ के नए नाम के साथ अपने ‘नए लक्ष्य और नए एजेंडे’ के लिए नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। जाने-माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री जयनारायण चौकसे की अध्यक्षता में गठित नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देश के कोने-कोने से समाजबंधुओं को शामिल किया गया है। भरपूर अनुभव और युवा जोश से लबरेज नई कार्यकारिणी भोपाल अधिवेशन में निर्धारित एकीकरण के एजेंडे को लागू करने की दिशा में जोर-शोर से पहल करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयनारायण चौकसे ने शिवहरेवाणी को बताया कि नई कार्यकारिणी का पहला लक्ष्य भोपाल अधिवेशन में निर्धारित एजेंडे पर अमल करने का होगा। उन्होंने कहा कि कलचुरी समाज देश के सर्वाधिक बहुविध और विशाल समाजों में से एक है जो विभिन्न क्षेत्रों व सूबों में अलग-अलग उपनामों से पहचाना जाता है। देशभर में समाज की सैकड़ों सभाएं और महासभाएं काम कर रही हैं। भोपाल अधिवेशन में तय हुआ था कि समाज के सभी वर्ग-उपवर्ग अपनी पहचान को कायम रखते हुए ‘कलचुरी’ की एक व्यापक पहचान को अपनाएं। सभी सभाएं और महासभाएं अपने बैनरों में सबसे ऊपर ‘कलचुरी समाज’ लिखना शुरू करें, ताकि समाज को एकजुटता और एक पहचान का लाभ मिल सके। श्री चौकसे ने कहा कि निकट भविष्य में जातिगत जनगणना की संभावनाओं को देखते हुए यह कदम और भी अधिक जरूरी हो गया है। लिहाजा नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी पूरी ताकत से इस प्रयास में जुटेगी। उन्होनें बताया कि इसके अलावा भी समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए जो संकल्प ‘भोपाल अधिवेशन’ में लिए गए थे, उन्हें जमीन पर उतारने काम भी नई कार्यकारिणी को पूरी तत्परता साथ करना है।

श्री चौकसे ने बताया कि नई कार्यकारिणी के मार्गदर्शन के लिए एक अनुभवी और प्रभावशाली संरक्षक मंडल बनाया गया है जिसमें गोवा के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपद यस्सो नाइक, बिहार के सांसद संजय जायसवाल, झारखंड के सांसद मनीष जायसवाल, यूपी के विधायक एवं मंत्री रविंद्र जायसवाल, बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल, छत्तीसगढ़ के मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, मध्य प्रदेश के मंत्री दिलीप जायसवाल, हैदराबाद के विजय गौड़ और जयपुर के वयोवृद्ध समाजसेवी शिवचरण हांडा को शामिल किए गया है। भोपाल के जाने-माने समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी शंकरलाल राय संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार होंगे। महासभा के अनुभवी नेतृत्व में युवा जोश का संचार करने के लिए एलएनसीटी समूह के डायरेक्टर डा. अनुपम चौकसे को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं भोपाल के ही एडवोकेट एमएल राय राष्ट्रीय महासचिव और डा. एलएन मालवीय को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं। केरल के राजेंद्र बाबू को राष्ट्रीय महासचिव संगठन की जिम्मेदारी दी गई है तो दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस समूह के प्रधान संपादक चंद्रप्रकाश शिवहरे को राष्ट्रीय महासचिव प्रचार होंगे। भोपाल के डॉ. एससी राय को राष्ट्रीय महासचिव (कार्यालय) बनाया गया है।
कार्यकारिणी में पांच राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिनमें नरसिंहपुर (म.प्र.) के पंकज चौकसे, अजमेर (राजस्थान) के जयसिंह चौहान, हैदराबाद के लक्ष्मण गौड़, नागपुर के चंद्रपाल चौकसे और पंजाब के मोहन सिंह अहलुवालिया शामिल हैं। झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र राय, भोपाल के आरएम जायसवाल और कोटा के पंकज जायसवाल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

गोधरा के जिग्नेश जायसवाल को राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव संगठन और पंजाब के तेगवीर सिंह को राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव प्रचार के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। यवतमाल के बाबा राओ देवलकर को राष्ट्रीय उप-कोषाध्यक्ष, भोपाल के जीसी जायसवाल को राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। भोपाल के वीरेंद्र पप्पू राय को राष्ट्रीय उप-महासचिव मध्यप्रदेश, ओपी चौकसे को राष्ट्रीय उप महासचिव मध्यप्रदेश-ब और इंजी. प्रकाश मालवीय को राष्ट्रीय उप महासचिव मध्यप्रदेश-स मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय सचिव (राष्ट्रीय अध्यक्ष के सचिवालय के लिए) विष्णु जायसवाल भोपाल होंगे।
हरीशचंद्र कलाल को राजस्थान और अशोक शिवहरे को म.प्र. की कमान
साथ ही संस्था के जोन अध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्षों भी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें दिल्ली के ओमप्रकाश गुप्ता को जोन संख्या 02, पटना के पीके चौधरी को जोन क्रमांक 03, अहमदाबाद के नरेश जायसवाल को जोन क्रमांक 05 का नेतृत्व दिया गया है। जबकि. बांसवाड़ा के प्रमुख समाजसेवी हरीशचंद्र कलाल को राजस्थान और भिंड के अशोक शिवहरे को मध्य प्रदेश की कमान दी गई है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में हरीश मालवीय (भोपाल), दीपक राय (भोपाल), सरवन प्रसाद (दरभंगा), आरके चौकसे (भोपाल), छोटेबाबू राओ (बीना), आनंद शिवहरे (रायपुर), यशवंत राय (उदयपुरा), सवर्ण कुमार (केरल), आरएन राय (भोपाल), बद्री प्रसाद राय (रायसेन),, सुरेश मालवीय (भोपाल), बीके राय (मण्डला) को शामिल किया गया है।
दिल्ली की श्रीमती पूनम चौधरी को महिला इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है भोपाल की श्रीमती कमलेश राय को मध्य प्रदेश महिला इकाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं भोपाल के अश्वनी राय को मध्य प्रदेश की युवा इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video