आगरा।
आगरा में ताजगंज निवासी श्री रामकुमार शिवहरे ‘बब्बे बाबू’ (पुत्र स्व. श्री शिवनारायण शिवहरे) का निधन हो गया है। वह 71 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार थे। बीती 28 मार्च को तबियत अधिक बिगड़ गई तो परिजन उन्हें फरीदाबाद स्थित फॉर्टिस-एक्सकॉर्ट्स हॉस्पिटल ले गए जहां मंगलवार, 1 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया। दोपहर को ताजगंज स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उठावनी बुधवार, 2 अप्रैल 2025 को शाम 4 से 5 बजे ‘शिव मंदिर, ताजनगरी तिराहा, जे.आर.जे. गार्डन के बराबर से, ताजगंज, आगरा‘ में होगी।
शोकाकुलः-
प्रतिभा शिवहरे (धर्मपत्नी)
अरुण शिवहरे ’रिंकू’-रुचि शिवहरे, अमित शिवहरे ‘आशु’- सुनीता शिवहरे, पवन शिवहरे-आरती शिवहरे, (पुत्र-पुत्रवधु), उत्कर्ष शिवहरे (पुत्र)
किशन शिवहरे ‘पूर्व अध्यक्ष, दाऊजी मंदिर समिति’, विष्णु शिवहरे (अनुज)
सुमन-हरीबाबू शिवहरे ‘डबरा’ (बहन-बहनोई)
शुभ शिवहरे, विनायक शिवहरे, रोनित शिवहरे (पौत्रगण)
समृद्धि शिवहरे, दिव्या शिवहरे, सृष्टि शिवहरे, काव्या शिवहरे (पौत्री)
संदीप शिवहरे, नंदकिशोर शिवहरे, कमल शिवहरे, सूरज शिवहरे, अंकित शिवहरे, विशाल शिवहरे, गौरव शिवहरे (भतीजे)
निवासः-6/140, मालीपाड़ा, नन्दा बाजार, ताजगंज, आगरा
संपर्कः- 7017408132 (अरुण शिवहरे), 9058075941 (अमित शिवहरे)
प्रतिष्ठानः- गायत्री घृत भंडार, नंदा बाजार, ताजगंज, आगरा
समाचार
आगराः ताजगंज निवासी श्री रामकुमार शिवहरे ‘बब्बे’ की उठावनी 2 अप्रैल को सायं 4 से 5 बजे
- by admin
- April 1, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 5 days ago


Leave feedback about this